प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। इस बार शो में काफी उथल-पुथल हुआ। खासकर प्रधान जी का चुनाव में हारना और बनराकस का प्रधान बनना। इस बीच जहां पर इस शो की शूटिंग हुई, वहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसपर लोग मौज ले रहे हैं। ये वीडियो मध्य प्रदेश के गांव महोडिया का है, जहां पर सचिव जी का ऑफिस यानी पंचायत भवन है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद पंचायत ऑफिस के आसपास कीचड़-कीचड़ हो गया है। कहीं-कहीं तो जलभराव भी है। पानी की टंकी दिख रही है। पास में ही कार खड़ी है, सड़क पर पानी भरने से वहां का बुरा हाल है। फिलहाल यहां पर शूटिंग पूरी होने के बाद ताला लटका हुआ है। पर लोगों ने ये नजारा देखकर जमकर मौज ली है।
यूजर्स ले रहे हैं मौज
इस वायरल वीडियो एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'करो मीटिंग मीटिंग।' दूसरे ने प्रधान जी का तकिया कलाम बोलते हुए लिखा, 'हे ससुर।' एक और लिखते हैं, 'प्रधान जी तभी हार गए कोई विकास नहीं हुआ।' दूसरे ने मौज लेकर कहा, 'भूषण ने बर्बाद कर दिया फुलेरा को। रिंकी की मम्मी ही सही थी।'
मध्य प्रदेश के गांव में हुई है शूटिंग
बता दें कि वैसे तो शो में फुलेरा को उत्तर प्रदेश का गांव बताया गया है, लेकिन असल में पूरे शो की शूटिंग मध्य प्रदेश के गांव में हुई है। वहां पर पंचायत ऑफिस बना हुआ है। पानी की टंकी भी है। शूटिंग लोकेशन की झलक कई स्टार्स के पोस्ट में भी देखने को मिल जाती है।
'पंचायत' की कास्ट
'पंचायत' कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे TVF ने बनाया है। इसके सारे सीजन आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सान्विका हैं। इनके अलावा दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, सुनीता राजवर और पंकज झा ने भी अहम भूमिका निभाई है। इन सभी किरदारों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद पंचायत ऑफिस के आसपास कीचड़-कीचड़ हो गया है। कहीं-कहीं तो जलभराव भी है। पानी की टंकी दिख रही है। पास में ही कार खड़ी है, सड़क पर पानी भरने से वहां का बुरा हाल है। फिलहाल यहां पर शूटिंग पूरी होने के बाद ताला लटका हुआ है। पर लोगों ने ये नजारा देखकर जमकर मौज ली है।
यूजर्स ले रहे हैं मौज
इस वायरल वीडियो एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'करो मीटिंग मीटिंग।' दूसरे ने प्रधान जी का तकिया कलाम बोलते हुए लिखा, 'हे ससुर।' एक और लिखते हैं, 'प्रधान जी तभी हार गए कोई विकास नहीं हुआ।' दूसरे ने मौज लेकर कहा, 'भूषण ने बर्बाद कर दिया फुलेरा को। रिंकी की मम्मी ही सही थी।'
मध्य प्रदेश के गांव में हुई है शूटिंग
बता दें कि वैसे तो शो में फुलेरा को उत्तर प्रदेश का गांव बताया गया है, लेकिन असल में पूरे शो की शूटिंग मध्य प्रदेश के गांव में हुई है। वहां पर पंचायत ऑफिस बना हुआ है। पानी की टंकी भी है। शूटिंग लोकेशन की झलक कई स्टार्स के पोस्ट में भी देखने को मिल जाती है।
'पंचायत' की कास्ट
'पंचायत' कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे TVF ने बनाया है। इसके सारे सीजन आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सान्विका हैं। इनके अलावा दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, सुनीता राजवर और पंकज झा ने भी अहम भूमिका निभाई है। इन सभी किरदारों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं।
You may also like
सीएम नीतीश 'चुपेचाप' पहुंचे राजभवन, 15 मिनट तक ठहरे; चुनाव से पहले क्या है सरकार की तैयारी?
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2000 स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण, डिजिटल शिक्षा को मिलेगा नया आयाम
उम्र मत देखो, आजकल चलता है... 38 साल की लेडी टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, मुंबई की डर्टी स्टोरी
उपायुक्त ने मानसून को लेकर ठियोग उपमंडल की तैयारियों का लिया जायजा
राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन की कभी भी हो सकती है रवानगी! समझें कैसे बिना IPL ऑक्शन CSK में एंट्री