सीकर/झुंझुनूं/जयपुर: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के हजारों पशुपालकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 468 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस राशि का सीधा लाभ राज्य के डेयरी किसानों को मिलेगा।
सीकर और झुंझुनूं को 8 करोड़ का बोनस
इस योजना के तहत अकेले सीकर और झुंझुनूं जिलों के लगभग 20 हजार पशुपालकों को 8 करोड़ रुपये का बोनस मिलेगा। इन किसानों को जनवरी से जून 2024 तक का बकाया भुगतान इसी सप्ताह उनके खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।
हर लीटर दूध पर ₹5 का बोनस
सरस डेयरी से जुड़े पशुपालकों को सरकार प्रति लीटर दूध पर ₹5 का बोनस देती है। असली कीमत डेयरी से मिलती है, जबकि बोनस राशि सीधे सरकार देती है। पलसाना डेयरी के एमडी कमलेश के अनुसार, जनवरी से जून तक की राशि में जनवरी के ₹1.30 करोड़, फरवरी के ₹1.28 करोड़, मार्च के ₹1.59 करोड़, अप्रैल के ₹1.23 करोड़ शामिल हैं।
सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता और लाभ
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं पशुपालकों को मिलेगा जो सरस डेयरी को दूध सप्लाई करते हैं। बोनस की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। दिसंबर 2024 तक का भुगतान पहले ही हो चुका है, अब जून 2024 तक की राशि भी निपटा दी गई है।
सरकार की सख्ती और मॉनिटरिंग
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी पात्र किसान को बोनस से वंचित न किया जाए। सरस संघ और आरसीडीएफ को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। योजना की निगरानी विभागीय स्तर पर की जा रही है।
राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगली किस्त में इससे भी अधिक राशि जारी की जाएगी। योजना ने पशुपालकों को आर्थिक संबल देने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन प्रणाली को नई ऊर्जा दी है।
Video
सीकर और झुंझुनूं को 8 करोड़ का बोनस
इस योजना के तहत अकेले सीकर और झुंझुनूं जिलों के लगभग 20 हजार पशुपालकों को 8 करोड़ रुपये का बोनस मिलेगा। इन किसानों को जनवरी से जून 2024 तक का बकाया भुगतान इसी सप्ताह उनके खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत, अब दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को, हर महीने भुगतान मिलेगा। पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने, शासन सचिवालय में डेयरी विभाग की आयोजित, समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।#हर_घर_खुशहाली#आपणो_अग्रणी_राजस्थान pic.twitter.com/9VbTj33yLJ
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) July 1, 2025
हर लीटर दूध पर ₹5 का बोनस
सरस डेयरी से जुड़े पशुपालकों को सरकार प्रति लीटर दूध पर ₹5 का बोनस देती है। असली कीमत डेयरी से मिलती है, जबकि बोनस राशि सीधे सरकार देती है। पलसाना डेयरी के एमडी कमलेश के अनुसार, जनवरी से जून तक की राशि में जनवरी के ₹1.30 करोड़, फरवरी के ₹1.28 करोड़, मार्च के ₹1.59 करोड़, अप्रैल के ₹1.23 करोड़ शामिल हैं।
सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता और लाभ
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं पशुपालकों को मिलेगा जो सरस डेयरी को दूध सप्लाई करते हैं। बोनस की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। दिसंबर 2024 तक का भुगतान पहले ही हो चुका है, अब जून 2024 तक की राशि भी निपटा दी गई है।
सरकार की सख्ती और मॉनिटरिंग
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी पात्र किसान को बोनस से वंचित न किया जाए। सरस संघ और आरसीडीएफ को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। योजना की निगरानी विभागीय स्तर पर की जा रही है।
अब अगली किस्त की तैयारी
राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगली किस्त में इससे भी अधिक राशि जारी की जाएगी। योजना ने पशुपालकों को आर्थिक संबल देने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन प्रणाली को नई ऊर्जा दी है।
Video
You may also like
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बावजूद कोच गंभीर ने इन खिलाड़ियों पर जताया गुस्सा
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या