Next Story
Newszop

रात में उतरी 'विदेशी माल', दिन में 'देने' के लिए थी रेडी, रेट देसी से थोड़ा ही ज्यादा, कस्टमर भी थे तैयार, फिर...

Send Push
मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने शराब के एक बड़े कारोबारी सुमंत मिश्रा को गिरफ्तार किया है। सुमंत मिश्रा कई मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। बोचहा थाना पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। उस पर मीनापुर थाना में शराब से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, जिले के अन्य थानों में भी उस पर मामले दर्ज हैं। पुलिस को पहले ही मिल गई विदेशी माल की खबरग्रामीण एसपी विद्यासागर ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोचहा थानाध्यक्ष राकेश यादव को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि थाना क्षेत्र के करणपुर ककरा गांव में कुछ शराब कारोबारी एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप मंगवा रहे हैं। उस शराब को पिकअप पर लोड कर अलग-अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। मिली 665 लीटर विदेशी शराबसूचना मिलते ही बोचहा थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने दल-बल के साथ उस स्थान पर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस को ट्रक तो नहीं मिला, लेकिन 665 लीटर प्रतिबंधित शराब जरूर बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। एक निकला बड़ा शराब तस्करगिरफ्तार किए गए तीनों युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शराब की इस बड़ी खेप को मंगवाने वाला सुमंत मिश्रा है। वह रामपुर हरि थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस को यह भी पता चला कि सुमंत मिश्रा पर मीनापुर थाना सहित कई थानों में शराब से जुड़े मामले दर्ज हैं। खुफिया खबर ने बता दिया शराब का ठिकानापुलिस की इस रेड में उस खुफिया खबर ने बड़ी भूमिका निभाई, जिसमें पहले ही पता चल गया था कि करणपुर ककरा गांव में शराब का कारोबार चल रहा है। वहां ट्रक से शराब लाई जा रही है और उसे पिकअप में भरकर अलग-अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किए गए शराब माफिया सुमंत मिश्रा को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now