नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद से हालात बिगड़े हुए हैं। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें भी आईं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ केएफसी और बाटा सहित कुछ शोरूम में तोड़फोड़ करती हुई नजर आ रही है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश का है और लोगों की उग्र भीड़ ने ये शोरूम तोड़ दिए। सजग टीम की पड़ताल में सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा सच पाया गया। वीडियो के साथ क्या है दावा?एक्स (ट्विटर) पर वीडियो को शेयर करते हुए देबाजीत सरकार नाम के हैंडल से लिखा गया है, 'बांग्लादेश में सभी केएफसी स्टोर्स पर तोड़फोड़ की जा रही है, क्योंकि केएफसी एक यहूदी की स्वामित्व वाली कंपनी है।' देखिए ट्वीट- इसी तरह का दावा वीडियो को शेयर करते हुए विक्की जायसवाल ने भी अपनी पोस्ट में किया है। उन्होंने लिखा है, 'यह बांग्लादेश है, इस्लामवादियों ने KFC स्टोर पर हमला और लूटपाट की। अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को इस भिखारी देश में प्रवेश करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।' देखिए पोस्ट-इनके अलावा वीडियो को एवरो नील, CrackPlatoonBd24, साक्षी सोनम और वेपन नाम के एक्स हैंडल ने भी पोस्ट किया है। वीडियो की सच्चाईसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की हकीकत का पता लगाने के लिए हमने इंटरनेट पर संबंधित कीवर्ड्स के साथ इस खबर को तलाशा। सर्च में हमें कुछ खबरों के लिंक मिले, जिनके मुताबिक यह घटना वास्तविक है। बांग्लादेश में लोगों ने गाजा में इजरायली हमलों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए और उसी दौरान इन शोरूम में तोड़फोड़ की।सर्च में मिली, 7 अप्रैल 2025 की ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, गाजा में इजरायली हमलों के विरोध में बांग्लादेश में सोमवार को प्रदर्शन हुए। बोगरा, सिलहट, कॉक्स बाजार और अन्य जिलों में प्रदर्शनकारियों ने इजरायल से जुड़े व्यवसायों जैसे बाटा, केएफसी और पिज्जा हट को निशाना बनाया। उन्होंने इजरायली उत्पादों के बहिष्कार की मांग की।छात्रों और लोगों की भीड़ ने गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार के खिलाफ और इजरायली उत्पादों के बहिष्कार की मांग करते हुए बोगरा शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बाटा के शोरूम में तोड़फोड़ की। सिलहट में प्रदर्शनकारियों ने एक केएफसी रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। कॉक्स बाजार में केएफसी और पिज्जा हट के साइनबोर्ड पर पत्थर फेंके गए। चटगांव में भी इजरायल से जुड़े रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की गई।वायरल वीडियो से जुड़ी यही जानकारी हमें डेली सन, यूएनबी, बिजनेस स्टैंडर्ड और dainiksylhet की खबर में भी मिली। निष्कर्षसोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में उग्र भीड़ ने केएफसी, पिज्जा हट और बाटा के आउटलेट में तोड़फोड़ की। सजग की पड़ताल में सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा सच पाया गया।
You may also like
कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से हुआ इज़ाफ़ा, जानिए आबकारी विभाग ने कितने प्रतिशत तक बढ़ाई कीमत
पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस जाते हैं कीड़े? डॉक्टर ने बताया पूरा सच‹
89 की उम्र में जिम में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र
अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित