भरतपुर: सोशल मीडिया की दीवानगी कई बार लोगों पर इतनी सवार हो जाती है कि वो सही-गलत का अंतर भूल जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला राजस्थान के भरतपुर से आया है। यहां भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में स्थित बंध बारैठा डैम पर हैरान करने वाली घटना हुई। दरअसल यहां माता-पिता अपनी मासूम बच्ची को लेकर घूमने गए थे लेकिन पिता को रील बनाने का शौक चढ़ा था । उसने अपनी छोटी बच्ची को बांध के किनारे लगे एक एंगल पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया । वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने भी अपना एक्शन शुरू कर दिया है।
बच्ची को लोहे की रेलिंग के एंगल पर चढ़ा दिया
मामला विगत 4 जुलाई का है। जब स्थानीय निवासी उमा शंकर अपनी पत्नी और सात साल की मासूम बच्ची के साथ पास में स्थित बांध बारैठा देखने के लिए गए थे । तभी बांध के किनारे की रेलिंग से सटे लोहे के एंगल पर बच्ची को ऊपर चढ़ा दिया। नीचे बांध और पानी का विहंगम दृश्य नजर आ रहा था। रील बनाने के लिए पिता को ऐसी सनक सवार हुई।
बांध हमेशा पानी से रहता है लबालब
फिलहाल जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ है तो रील बनाने वाले पिता उमाशंकर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है । अभी तक पुलिस को उसकी जानकारी नहीं है लेकिन जिस तरह से वीडियो वायरल हो रहा है उसके बाद संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्यवाही कर सकती है । गौरतलब है की इस बांध में हमेशा ही पानी भरा रहता है लेकिन इन दिनों बरसात की वजह से बांध लबालब है । यहां अक्सर दूर दराज और स्थानीय लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए आते हैं ।
बच्ची को लोहे की रेलिंग के एंगल पर चढ़ा दिया
मामला विगत 4 जुलाई का है। जब स्थानीय निवासी उमा शंकर अपनी पत्नी और सात साल की मासूम बच्ची के साथ पास में स्थित बांध बारैठा देखने के लिए गए थे । तभी बांध के किनारे की रेलिंग से सटे लोहे के एंगल पर बच्ची को ऊपर चढ़ा दिया। नीचे बांध और पानी का विहंगम दृश्य नजर आ रहा था। रील बनाने के लिए पिता को ऐसी सनक सवार हुई।
राजस्थान के भरतपुर में पिता ने रील के चक्कर में बेटी से करवाई खतरनाक स्टंटबाजी pic.twitter.com/nF5g3uUUJK
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) July 7, 2025
बांध हमेशा पानी से रहता है लबालब
फिलहाल जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ है तो रील बनाने वाले पिता उमाशंकर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है । अभी तक पुलिस को उसकी जानकारी नहीं है लेकिन जिस तरह से वीडियो वायरल हो रहा है उसके बाद संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्यवाही कर सकती है । गौरतलब है की इस बांध में हमेशा ही पानी भरा रहता है लेकिन इन दिनों बरसात की वजह से बांध लबालब है । यहां अक्सर दूर दराज और स्थानीय लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए आते हैं ।
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?