Top News
Next Story
Newszop

अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी से आगे निकले तीन भाई-बहन, एलन मस्क से ज्यादा है कुल नेटवर्थ

Send Push
नई दिल्ली: देश की तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 99.5 अरब डॉलर रह गई है। लेकिन दुनिया के सबसे रईस परिवार वॉल्टन फैमिली के तीन सदस्य अमीरों में अडानी से आगे निकल गए हैं। रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट इंक में वॉल्टन परिवार की 47 फीसदी हिस्सेदारी है। वॉलमार्ट की स्थापना साल 1962 में सैम वॉल्टन ने की थी और उनके परिवार के तीन सदस्यों की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर से ज्यादा है। इनमें सैम वॉल्टन के दो बेटे और एक बेटी शामिल है। सैम वॉल्टन के बेटे जिम वॉल्टन $103 अरब की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। उनके भाई रॉब वॉल्टन $101 अरब की नेटवर्थ के साथ 16वें और बहन एलिस वॉल्टन $100 अरब की नेटवर्थ के साथ 17वें नंबर पर हैं। एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं। इस साल इन तीनों की नेटवर्थ में $30-30 अरब की तेजी आई है। सैम वॉल्टन के एक बेटे जॉन वॉल्टन की मौत हो चुकी है। उनके पुत्र लुकास वॉल्टन की नेटवर्थ $35.7 अरब और पत्नी क्रिस्टी वॉल्टन की नेटवर्थ $16.1 अरब है। इस परिवार के सदस्यों की नेटवर्थ करीब $356 अरब है जो दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ($263 अरब) से कहीं ज्यादा है। दुनिया की सबसे बड़ी एम्प्लॉयरवॉलमार्ट रेवेन्यू के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके दुनिया के 19 देशों में 10,500 से अधिक स्टोर हैं। अमेरिका की इस दिग्गज रिटेल कंपनी में करीब 21 लाख कर्मचारी काम करते हैं। यह दुनिया के कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। यह संख्या चीन की मिलिट्री में काम करने वाले जवानों से भी ज्यादा है। चीन की सेना में 20 लाख जवान और अधिकारी हैं। इसकी स्थापना साल 1962 में सैम वॉल्टन ने की थी। उनका पूरा बिजनस डिस्काउंट कल्चर पर आधारित था और यही वजह है कि मंदी के दौरान भी इसका स्टॉक हमेशा तेजी में रहा।
Loving Newspoint? Download the app now