ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मैदान से बाहर चले जाने के कारण बैन लगा दिया गया है। जोसेफ की कप्तान शाई होप के साथ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वह गुस्से में मैदान से बाहर चले गए थे। इस घटना के कारण एक ओवर में वेस्टइंडीज 10 ही खिलाड़ी मैदान पर थे। अल्जारी पर दो मैच का बैनयह घटना बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान घटी। जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें फील्ड प्लेसमेंट पसंद नहीं आ रहा था। उन्होंने कप्तान शाई होप से इस बारे में बात की, लेकिन बातचीत बहस में बदल गई। इसके बाद जोसेफ गुस्से में मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम चले गए। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने जोसेफ के इस बर्ताव को गंभीरता से लिया है और उन पर दो मैचों का बैन लगाया है। बयान जारी कर मांगी माफीअल्जारी जोसेफ ने CWI के एक बयान में कहा, 'मैं मानता हूं कि मेरा जुनून मुझ पर हावी हो गया। मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप, अपने साथी खिलाड़ियों और प्रबंधन से माफी मांग ली है। मैं वेस्टइंडीज के फैंस से भी माफी मांगता हूं। मैं समझता हूं कि फैसले लेने में एक छोटी सी चूक भी दूरगामी प्रभाव डाल सकती है और मुझे इससे हुई किसी भी निराशा के लिए बहुत पछतावा है।'वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि जोसेफ की हरकतें अस्वीकार्य थीं। शुक्रवार को बोर्ड ने इस भावना को दोहराते हुए कहा कि जोसेफ का आचरण अपेक्षित मानकों से कम था। क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कॉम्बे ने कहा, 'इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए। वेस्टइंडीज ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दोनों टीमें अब पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के लिए शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में फिर से भिड़ेंगी।
You may also like
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन
सब के बलकवा के दिहा, छठी मईया ममता-दुलार…
मथुरा से पूरा परिवार छठ महापर्व मनाने मुंगेर पहुंचा, कहा- 'हमने ऐसा पर्व पहले कभी नहीं देखा'
औरंगाबाद में छठ व्रतियों से भरा ऑटो कुए में गिरा, एक की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
Samsung Galaxy S25 Slim Spotted Online, Galaxy S25 and S25+ to Debut in Dazzling New Colors