हेडिंग्ले: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर है। इंग्लैंड के सभी टॉप के खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की कप्तानी कर रहे हैं। ब्रूक की कप्तानी में उनकी टीम बर्मिंघम फोनिक्स को 14 मैच में 36 रन से हराया। टीम की इस जीत में सुपरचार्जर्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।
बल्लेबाजी में सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने भी एक शॉट खेला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल टिम साउदी के खिलाफ ब्रूक ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट तो उनके बैट से कनेक्ट हो गया, लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। ऐसे में गेंद हवा लहराते हुए बाउंड्री पार जाकर गिरी तो दूसरी तरफ ब्रूक खुद गुलाटी मारते हुए खुद को जैसे-तैसे संभाले। हालांकि, अच्छा ये रहा कि वह विकेट से नहीं टकराए। इस तरह ब्रूक ने अजीबोगरीब तरीके से 6 रन हासिल किया।
HARRY BROOK !!!!!!!!!!#TheHundred pic.twitter.com/Zd6vXz9pS0
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
बल्लेबाजी में सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने भी एक शॉट खेला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल टिम साउदी के खिलाफ ब्रूक ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट तो उनके बैट से कनेक्ट हो गया, लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। ऐसे में गेंद हवा लहराते हुए बाउंड्री पार जाकर गिरी तो दूसरी तरफ ब्रूक खुद गुलाटी मारते हुए खुद को जैसे-तैसे संभाले। हालांकि, अच्छा ये रहा कि वह विकेट से नहीं टकराए। इस तरह ब्रूक ने अजीबोगरीब तरीके से 6 रन हासिल किया।
You may also like
नोएडा : आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में हादसा, बच्ची के सिर पर गिरी ईंट, गंभीर रूप से घायल
भाजपा ने किश्तवाड़ बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए आवश्यक सामग्री भेजी, हेल्पलाइन स्थापित की
चकिया में 2.17 किलोग्राम अफीम के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
16 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 में जैकब बेथेल बने सबसे युवा कप्तान