सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' थिएटर में रिलीज हुई और सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' धाराशाई हो गई। फिल्म का दूसरा शुक्रवार भाईजान के लिए भारी साबित हुआ। रश्मिका मंदाना संग रोमांस और कहानी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकामयाब रही। जिस कारण 13वें दिन एआर मुरुगादॉस की फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई और धीर-धीरे इसके कलेक्शन में कमी आ रही है। 'सिकंदर' 30 मार्च को थिएटर्स में आई थी। और अब इसे रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। पहले हफ्ते में जहां इसने 90.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में इसने महज 17.55 करोड़ ही कमाए हैं। 13वें दिन की बात करें तो इसने 35 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जो कि बहुत कम है। सलमान खान का जबरदस्त एक्शन, इसकी कहानी, गाने कुछ भी दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं रहे। 'सिकंदर' को दो दिन मिल सकता है फायदावहीं, 'जाट' ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि 'सिकंदर' से कई गुना ज्यादा है। ऐसे में अगर सलमान खान का हाल ऐसा ही रहा तो फिल्म को थिएटर्स से हटने में वक्त नहीं लगेगा। हालांकि 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को फायदा मिलने की उम्मीद है क्योंकि इस दिन सरकारी दफ्तरों की छुट्टी है। स्कूल बंद हैं। तो ऐसे में सिनेमाघरों में रौनक लौट सकती है। हालांकि वह भीड़ सनी देओल के खेमे में जाएगी या सलमान के, ये तो कहना मुश्किल है। 'जाट' के सामने 'सिकंदर' की अटकी सांसेसलमान खान की फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो वह 11 अप्रैल को 6.85 प्रतिशत ही रही। हालांकि 12वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ था। उस दिन भी महावीर जयंती की छुट्टी थी। बावजूद इसके फिल्म ने सिर्फ 7 लाख रुपये कमाए थे। उसी दिन 'जाट' भी रिलीज हुई थी। Sikandar के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 108.15 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। और 200 करोड़ क्या 150 करोड़ के क्लब में शामिल होना नामुमकिन जैसा है।
You may also like
MP Ka Mausam: कब होगी झमाझम बारिश? एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव होने से आंधी-तूफान का दौर, 50 जिलों में अलर्ट
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ㆁ
विष्णु नागर का व्यंग्य: भक्तों की कृपा से हो रहा हूं मालामाल!
ट्रंप का 'टैरिफ़ वॉर' भारत के लिए एक बड़ा मौक़ा है या चुनौती?
Suzuki Motors Launches Recruitment Drive Offering 500 Jobs for 10th Pass Youth – Monthly Salary of ₹15,067