Next Story
Newszop

IPL: आज KKR और CSK होंगे आमने-सामने, मोबाइल और टीवी पर 'फ्री' में ऐसे देख सकते हैं ऑनलाइन मैच, जानें तरीका

Send Push
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आज 57वां मैच होगा। शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज आमने-सामने होंगी। इस सीजन में ये दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा। सीएसके और केकेआर का मुकाबला इस सीजन में पहली बार 11 अप्रैल को चेपक मैदान में हुआ था, जहां अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था। बता दें कि CSK पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन अगर आज केकेआर जीतती है, तो वह चौथी पोजीशन पर अपनी जगह बना सकती है। अगर आप भी इस मैच को एन्जॉय करना चाहते हैं, तो हम इसकी ऑनलाइन डिटेल्‍स आपसे शेयर करने जा रहे हैं। आईपीएल का मैच ऑनलाइन फ्री देखने के लिए आपके नीचे बताए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे। आज का IPL मैच मोबाइल में ऑनलाइन कैसे देखेंआईपीएल के सभी मैच स्‍ट्रीम किए जा रहे हैं जियोहॉटस्‍टार पर। यह ऐप एंड्रॉयड के अलावा, आईफोन में भी काम करता है। मैच देखने के लिए वैसे तो जियोहॉटस्‍टार के सब्‍सक्र‍िप्‍शन की जरूरत है, लेकिन अगर आप जियो सिम यूजर हैं तो कई रिचार्ज प्‍लान्‍स पर कंपनी जियो हॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन फ्री दे रही है। इस तरह आप अपने मोबाइल में फ्री में जियोहॉटस्‍टार चलाकर मैच देख सकते हैं। जियोहॉटस्‍टार के सब्‍सक्र‍िप्‍शन प्‍लानजियो के पास जियोहॉटस्‍टार के कई सब्‍सक्र‍िप्‍शन प्‍लान हैं। पहला प्‍लान 149 रुपये का है। यह तीन महीने की वैलिडिटी 149 रुपये में ऑफर करता है। इसके अलावा 499 रुपये में पूरे साल के लिए भी आप मोबाइल ओनली प्‍लान ले सकते हैं। अगर आप बड़ी स्‍क्रीन यानी अपने टीवी पर ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं तो जियोहॉटस्‍टार सुपर रिचार्ज करवा सकते हैं। इस रिचार्ज पर 299 रुपये में तीन महीने के लिए जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन मिलता है। आप 899 रुपये में पूरे साल का सुपर सब्‍सक्र‍िप्‍शन भी ले सकते हैं। जिन्‍हें 4K वीडियो क्‍वॉलिटी में मैच स्‍ट्रीम करना है, वो प्रीमियम प्‍लान ले सकते हैं। इसकी शुरुआत 499 रुपये से होती है, जिसमें तीन महीने मैच देखा जा सकता है। 12 महीने के प्‍लान के लिए 1499 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह करें ऐप पर लॉग-इनअपने कंप्‍यूटर या ऐप में जाकर जियोहॉटस्‍टार ऐप या वेबसाइट को ओपन करें। मोबाइल नंबर डालें, जिस पर आपने प्‍लान लिया है। आपको एक ओटीपी आएगा, उस डालने के बाद जियोहॉटस्‍टार चलने लगेगा और आप मैच देख पाएंगे।
Loving Newspoint? Download the app now