Next Story
Newszop

CID में होगी ACP प्रद्युमन की धमाकेदार वापसी! नहीं हुई है मौत, जनता की डिमांड पर मेकर्स ने किया बदलाव

Send Push
CID के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जो दर्शक शो में एसीपी प्रद्युमन की मौत से दुखी थे और मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे थे, अब इस खबर से वो झूम उठेंगे। दरअसल, एसीपी प्रद्युमन मरे नहीं हैं, बल्कि उन्हें जल्द ही शो में वापस लाया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर शिवाजी साटम CID में वापसी करने वाले हैं, क्योंकि शो में उनका एसीपी प्रद्युमन का किरदार जिंदा है।'टेली चक्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स एसीपी प्रद्युमन की ड्रामा से भरपूर दोबारा एंट्री की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फैसला शो के फैंस के गुस्से के कारण लिया गया है। दरअसल एसीपी प्रद्युमन का किरदार न सिर्फ CID, बल्कि दर्शकों की भी जान बन चुका है। दो दशक से भी लंबे वक्त से यह किरदार और शिवाजी साटम CID से जुड़े हुए हैं। उनके डायलॉग 'दया दरवाजा तोड़ दो' और 'कुछ तो गड़बड़ है दया' हमेशा लोगों की जुबां पर रहते हैं।ऐसे में जब मेकर्स ने एसीपी प्रद्युमन को मारने वाला ट्रैक दिखाया, तो फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई। कई फैंस उनकी मौत पर भावुक हो गए। लेकिन अब जनता की डिमांड पर शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन के लिए शो में कमबैक का एक स्पेशल सीन सोच रहे हैं। जबकि शिवाजी साटम से जब उनके किरदार की मौत के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि मेकर्स की तरफ से उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया।वहीं, पार्थ समथान ने हाल ही CID जॉइन किया है, उन्होंने हाल ही बताया था कि पहले उन्होंने इस शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि वह नर्वस थे। साथ ही बताया था कि उनका किरदार शो में कई ट्विस्ट लाएगा और एसीपी प्रद्युमन की मौत की जांच भी करेगा।CID में एक्टर शिवाजी साटम के अलावा दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, ऋषिकेश पांडे और अजय नागरथ भी हैं। सोनी टीवी के अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार-रविवार स्ट्रीम किया जाता है।
Loving Newspoint? Download the app now