आरा: पटना से आरा के बीच हिमगिरी एक्सप्रेस में एक अधिकारी जनरल टिकट पर AC बोगी में सफर करते हुए पकड़े गए। TTE और रेल सुरक्षा बल ने उन्हें पकड़ा। उन पर 1300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारी ने पहले तो खूब हंगामा किया और अपने पद का रौब दिखाने की कोशिश की लेकिन अंत में जुर्माना भरकर ही उनकी जान छूटी। दरअसल, हिमगिरी एक्सप्रेस में यात्रियों ने शिकायत की थी। यात्रियों ने कहा था कि कुछ लोग जनरल टिकट पर AC बोगी में सफर कर रहे हैं। इस शिकायत पर TTE की टीम ने रेल सुरक्षा बल के साथ मिलकर पटना से आरा के बीच ट्रेन में जांच की। AC बोगी में पकड़े गए बड़े साहबपटना से आरा के बीच डेली पैसेंजर एसी बोगी को भी 'अपना' ही मान लेते हैं। पैसेंजर अगर किसी बड़े ओहदे पर तो फिर तो ट्रेन को पर्सनल मान लेता है। हिमगिरी एक्सप्रेस में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बड़े साहब पकड़े गए। जांच के दौरान A-वन बोगी में एक यात्री जनरल टिकट पर AC में सफर करते हुए पकड़ा गया। TTE ने जब उनसे जुर्माना भरने को कहा तो वो अधिकारी हंगामा करने लगा। अपने रूतबे का हवाला देने लगा। जुर्माना भरने के बाद छूटी जानखबरों के अनुसार, पकड़े गए अधिकारी ने धनबाद रेल मंडल में अपने किसी जानने वाले बड़े अधिकारी से बात भी कराई लेकिन रेलवे का टिकट चेकर अपनी बात से टस से मस नहीं हुआ। अंत में उस अधिकारी को जुर्माना भरना ही पड़ा। जुर्माना भरने के बाद ही उसे छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि वो अधिकारी चुनाव से जुड़े विभाग में बड़े पद पर है। वो किसी काम के सिलसिले में पटना से आरा जा रहा था। साहब को भारी बड़ा एसी का हवाअधिकारी ने पहले तो अपने पद का रौब दिखाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसे जुर्माना भरना ही पड़ा। इस घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अधिकारी बहुत हंगामा कर रहा था। वो कह रहा था कि बिहार का एक बड़ा अधिकारी है लेकिन TTE ने उसकी एक नहीं सुनी। TTE ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं। साधारण टिकट पर एसी बोगी में सफर नहीं कर सकते।
You may also like
राज्य में 13.58 लाख स्टूडेंट्स की पांचवीं बोर्ड परीक्षा शुरू
Bajaj Housing Finance Shares Dip Despite Strong Q4FY25 Performance with 25% Growth in Disbursements
जनसेवा, सड़क, पेयजल आपूर्ति और वनाग्नि नियंत्रण पर सभी जिलाधिकारी विशेष ध्यान दें : मुख्यमंत्री
कबीरधाम में भक्त निवास का शिलान्यास करेंगे सरसंघचालक डा. भागवत
ईडी ने सपा के पूर्व विधायक के ठिकानाें पर मारा छापा