जयपुर: तमिल थलाइवाज ने अर्जुन देसवाल (13) और डिफेंस (10) के शानदार प्रदर्शन के दम पर सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 36वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 35-29 के अंतर से हरा दिया। लगातार चार जीत के बाद बुल्स को हार मिली जबकि थलाइवाज ने लगातार दूसरी जीत के साथ खुद को मजबूत किया है।
बुल्स को 8 मैचों में चौथी हार मिली है जबकि थलाइवाज को पांच मैचों में तीसरी जीत मिली है। थलाइवाज की जीत में देसवाल के अलावा नरेंदर कंडोला (5) के अलावा डिफेंस में रौनक (4), नितेश (3) और हिमांशु (3) ने उम्दा खेल दिखाया। बुल्स के लिए अलीरेजा मीरजैन (10) ने एक बार फिर खनक दिखाई लेकिन किसी और का साथ नहीं मिलने के कारण बुल्स लगातार पांच मैच जीतने का रिकार्ड नहीं बना सकी।
मैच में चार मिनट बाद थी 3-3 की बराबरी
राइवलरी वीक के इस दूसरे मुकाबले में थलाइवाज ने बुल्स को कड़ी टक्कर देते हुए चार मिनट के खेल में 3-3 की बराबरी बना रखी थी। थलाइवाज के डिफेंस ने अलीरेजा और पिछले मैच के हीरो गणेश को बाहर कर दिया था। इस बीच अहमदरेजा ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ इन दोनों को रिवाइव कराया बल्कि बुल्स को 6-5 की लीड दिला दी। इसके बाद लगातार दो अंक लेकर थलाइवाज ने 7-6 की लीड ली लेकिन शफागी को लपक योगेश ने स्कोर 7-7 कर दिया।
इसके बाद थलाइवाज ने लगातार दो अंक लिए और 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-7 कर दिया। ब्रेक के बाद कंडोला बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए लेकिन गणेश ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ उसे इस स्थिति से निकाला बल्कि स्कोर 9-10 कर दिया। फिर योगेश ने देसवाल को लपक स्कोर बराबर किया। फिर लगातार दो अंक लेकर बुल्स थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। खास बात यह थी कि थलाइवाज के सभी मुख्य रेडर बाहर थे।
इस बीच गणेश की रेड पर सुरेश सेल्फ आउट हुए। बुल्स 13-10 से आगे थे और थलाइवाज के दो खिलाड़ी मैट पर थे। अलीरेजा की एक ही रेड पर थलाइवाज सूपड़ा साफ हुआ और बुल्स ने 17-11 की लीड ले ली। आलइन के बाद बुल्स ने देसवाल का शिकार किया और फिर अलीरेजा ने दो अंक की लेकिन कंडोला ने दो अंक की रेड के साथ हाफटाइम तक स्कोर 14-20 कर दिया। ब्रेक के बाद देसवाल ने बोनस लिया और फिर सुरेश ने गणेश को लपक फासला 4 का कर दिया।
देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया
इसके बाद देसवाल बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। फिर हिमांशु ने गणेश को लपक उसे आलआउट की ओर धकेला और फिर आलआउट लेकर 26-23 की लीड ले ली। इसी बीच देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया। ब्रेक के बाद देसवाल ने लीड 4 की कर दी लेकिन अलीरेजा उसे फिर वहीं ले आए। अंतिम पांच मिनट में थलाइवाज ने पांच अंक की लीड ले रखी थी, जो अंतिम तीन मिनट तक बरकरार रहा।
गणेश की रेड पर एक अंक के साथ बुल्स ने फासला 4 का कर दिया। फिर अलीरेजा ने इसी तीन कर दिया। अब थलाइवाज पांच के डिफेंस में खेल रहे थे। बुल्स को बोनस नहीं मिलना था और दो मिनट से कम समय बचा था। देसवाल ने डू ओर डाई रेड पर अलीरेजा को आउट किया और फिर डिफेंस ने गणेश को लपक थलाइवाज की जीत पक्की कर दी।
बुल्स को 8 मैचों में चौथी हार मिली है जबकि थलाइवाज को पांच मैचों में तीसरी जीत मिली है। थलाइवाज की जीत में देसवाल के अलावा नरेंदर कंडोला (5) के अलावा डिफेंस में रौनक (4), नितेश (3) और हिमांशु (3) ने उम्दा खेल दिखाया। बुल्स के लिए अलीरेजा मीरजैन (10) ने एक बार फिर खनक दिखाई लेकिन किसी और का साथ नहीं मिलने के कारण बुल्स लगातार पांच मैच जीतने का रिकार्ड नहीं बना सकी।
मैच में चार मिनट बाद थी 3-3 की बराबरी
राइवलरी वीक के इस दूसरे मुकाबले में थलाइवाज ने बुल्स को कड़ी टक्कर देते हुए चार मिनट के खेल में 3-3 की बराबरी बना रखी थी। थलाइवाज के डिफेंस ने अलीरेजा और पिछले मैच के हीरो गणेश को बाहर कर दिया था। इस बीच अहमदरेजा ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ इन दोनों को रिवाइव कराया बल्कि बुल्स को 6-5 की लीड दिला दी। इसके बाद लगातार दो अंक लेकर थलाइवाज ने 7-6 की लीड ली लेकिन शफागी को लपक योगेश ने स्कोर 7-7 कर दिया।
इसके बाद थलाइवाज ने लगातार दो अंक लिए और 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-7 कर दिया। ब्रेक के बाद कंडोला बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए लेकिन गणेश ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ उसे इस स्थिति से निकाला बल्कि स्कोर 9-10 कर दिया। फिर योगेश ने देसवाल को लपक स्कोर बराबर किया। फिर लगातार दो अंक लेकर बुल्स थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। खास बात यह थी कि थलाइवाज के सभी मुख्य रेडर बाहर थे।
इस बीच गणेश की रेड पर सुरेश सेल्फ आउट हुए। बुल्स 13-10 से आगे थे और थलाइवाज के दो खिलाड़ी मैट पर थे। अलीरेजा की एक ही रेड पर थलाइवाज सूपड़ा साफ हुआ और बुल्स ने 17-11 की लीड ले ली। आलइन के बाद बुल्स ने देसवाल का शिकार किया और फिर अलीरेजा ने दो अंक की लेकिन कंडोला ने दो अंक की रेड के साथ हाफटाइम तक स्कोर 14-20 कर दिया। ब्रेक के बाद देसवाल ने बोनस लिया और फिर सुरेश ने गणेश को लपक फासला 4 का कर दिया।
देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया
इसके बाद देसवाल बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। फिर हिमांशु ने गणेश को लपक उसे आलआउट की ओर धकेला और फिर आलआउट लेकर 26-23 की लीड ले ली। इसी बीच देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया। ब्रेक के बाद देसवाल ने लीड 4 की कर दी लेकिन अलीरेजा उसे फिर वहीं ले आए। अंतिम पांच मिनट में थलाइवाज ने पांच अंक की लीड ले रखी थी, जो अंतिम तीन मिनट तक बरकरार रहा।
गणेश की रेड पर एक अंक के साथ बुल्स ने फासला 4 का कर दिया। फिर अलीरेजा ने इसी तीन कर दिया। अब थलाइवाज पांच के डिफेंस में खेल रहे थे। बुल्स को बोनस नहीं मिलना था और दो मिनट से कम समय बचा था। देसवाल ने डू ओर डाई रेड पर अलीरेजा को आउट किया और फिर डिफेंस ने गणेश को लपक थलाइवाज की जीत पक्की कर दी।
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 17 सितंबर 2025 : कार्यक्षेत्र मे आज बेहतर प्रदर्शन से लाभ और सम्मान मिलेगा
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की दर्दनाक मौत
आज का वृषभ राशिफल, 17 सितंबर 2025 : कमाई में वृद्धि के साथ ही आज सुख साधनों पर खर्च होगा
"Indira Ekadashi 2025" इंदिरा एकादशी पर इन गलतियों से बचें, तभी मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
मच्छर आपके घर का पता` भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे जानिये आखिर कैसे