पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ‘वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे’ वाले बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि वक्फ बोर्ड ने जिन जमीनों पर कब्जा किया है, क्या वो उन्हें मुक्त नहीं कराएंगे? तेजस्वी का काम अपराधियों को साथ रखना- BJPभाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, 'तेजस्वी यादव खुद तो पढ़े-लिखे नहीं हैं और पढ़ना भी नहीं चाहते हैं। तेजस्वी यादव का एकमात्र काम अपराधियों को अपने साथ रखना है। इस देश में 37 लाख 30 हजार एकड़ वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। इसमें मात्र 30 हजार एकड़ की संपत्ति बिहार में है। बिहार में 700 ऐसी संपत्तियां हैं, जिन पर जबरन कब्जा किया गया है। मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि वक्फ बोर्ड ने जिन जमीनों पर कब्जा किया है, क्या वह उन्हें मुक्त नहीं कराएंगे?' दभंगा में सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति पर कब्जा- BJPउन्होंने आगे कहा, 'हम हर 3 साल में सुनते हैं कि जब दरभंगा में चुनाव होता है, तो लाठी-डंडे और गोलियां चलती हैं। मुझे पता चला कि दरभंगा में वक्फ की सबसे अधिक संपत्तियां अजमेर दरगाह की हैं, लेकिन अजमेर दरगाह को आज तक एक भी पैसा दरभंगा से नहीं भेजा गया है। फ्रेजर रोड पर जितनी भी संपत्ति है, उसका एक बड़ा हिस्सा वक्फ बोर्ड का है। लालू यादव के समय में इस जमीन पर उन्होंने कब्जा कर लिया था।'बिहार में वक्फ बोर्ड से किसी गरीब का भला नहीं- BJPसंजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में आज तक वक्फ बोर्ड की जमीन से किसी गरीब का भला नहीं हुआ है और न भविष्य में होगा। तेजस्वी यादव ने अपने जीवन में केवल मुस्लिम अपराधियों को ही सपोर्ट किया है और नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के बड़े तबके के बेटे-बेटी को नौकरी देने का काम किया है। सरकार इसी वक्फ बोर्ड की संपत्ति से नौकरी देगी, जिस वक्फ बोर्ड की जमीन से आज तक एक गरीब को मदद नहीं मिली।अस्तित्व में आ गया नया वक्फ कानून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) बिल को शनिवार को मंजूरी दे दी। नए कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिल (अब कानून) पर 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में चर्चा के बाद पास हुआ था।
You may also like
युजवेंद्र चहल के साथ फिर दिखीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश? वीडियो वायरल होते ही फैंस ने दागे मजेदार सवाल
नशे में धुत फिल्म और TVसीरियल डायरेक्टर ने कई को रौंदा, एक की मौत, 8 घायल, कोलकाता में हुई खौफनाक घटना
अमेरिका से लेकर यूरोप तक लाखों लोग ट्रंप-मस्क के विरोध में सड़कों पर उतरे
'न सेना, न सेनापति'- 64 साल बाद गुजरात में अधिवेशन कर रही कांग्रेस के सामने क्या हैं चुनौतियां
NHAI का नया नियम: 100 मीटर से लंबी लाइन पर टोल टैक्स माफ, जानिए टोल टैक्स से जुड़ी अहम बातें