पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अपने चरम पर है, लेकिन देश के दो टॉप नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अंदाज बिल्कुल जुदा है। पीएम मोदी भाजपा और एनडीए के लिए ताबड़तोड़ हाई-प्रोफाइल रैलियां कर रहे हैं, जिसमें विशाल जनसभाएं और पटना में रोड शो शामिल रहा। पार्टी के 'विकास' और 'सुशासन' के एजेंडे को स्थापित करने पर केंद्रित हैं। इसके उलट, राहुल गांधी सीधे जमीन पर उतरकर आम जनता और हाशिए पर पड़े समुदायों से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनका ये स्टाइल पारंपरिक राजनीतिक प्रचार से अलग है, जिसका उद्देश्य महागठबंधन के 'न्याय' और 'सामाजिक' एजेंडे को आगे बढ़ाना है।
पीएम की आरा की भव्य जनसभाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में जनसभा के दौरान महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'जंगलराज' वालों का घोषणा पत्र झूठ, छल और जनता को गुमराह करने की कोशिशों से भरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान होगा। अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एनडीए ने विकसित बिहार के लिए एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र जारी किया है। हर वादा, हर योजना बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की शिक्षा, परिवार के स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए सिंचाई पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अलावा, महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई मजबूत प्रावधान किए गए हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में 'मेड इन इंडिया' के लिए बहुत उत्साह है। हमारा लक्ष्य है कि बिहार भी 'मेक इन इंडिया' का केंद्र बने। इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे। इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'आरा की जनसभा में उमड़े जनसागर का जोश और जुनून बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत की गारंटी दे रहा है। बिहार के मेरे परिवारजन एक तरफ एनडीए के ईमानदार संकल्प-पत्र को देख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जंगलराज वालों का घोषणापत्र है, जो झूठ और छल-कपट के दस्तावेज से ज्यादा कुछ नहीं। बिहार के मेरे-भाई बहनों ने भी देखा है कि उनकी जरूरतों से जुड़ी बातें जब मोदी के कानों तक पहुंचती हैं, तो वो कैसे उन्हें तुरंत पूरा करने में जुट जाता है! आज पूरा NDA जहां ‘विकसित बिहार’ के संकल्प के साथ एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और RJD में मचा घमासान किसी से छुपा नहीं है।'
मछली पकड़कर मछुआरों से जुड़े राहुलबिहार के चुनावी समर में राहुल गांधी भी रविवार को मौजूद थे। राहुल ने बेगूसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार के बेगूसराय जिले में एक जनसभा को संबोधित करने के तुरंत बाद मछली पकड़ने गए। स्थानीय तालाब में मछली पकड़ने की कोशिश करते हुए, कांग्रेस सांसद ने मछुआरा समुदाय से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और इस पेशे से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी भी मौजूद थे। मछुआरों के साथ बातचीत में, राहुल गांधी ने उन्हें गठबंधन के चुनावी वादों से अवगत कराया, जिनमें बाढ़ के दौरान मछुआरा परिवारों को 5,000 रुपए की सहायता, मत्स्य बीमा योजना और नदियों व तालाबों का पुनरुद्धार शामिल है। इससे पहले, राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विदेशों में भी अपना नाम कमाते हैं, जहां वे प्रवास करते हैं, लेकिन अपने देश में उनकी स्थिति दयनीय बनी रहती है।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, बेगूसराय, 'बिहार में आज VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ वहां के मछुआरा समुदाय से मिलकर बहुत अच्छा लगा। काम उनका जितना दिलचस्प है, उससे जुड़ी उनकी समस्याएं और संघर्ष उतने ही गंभीर हैं। मगर, हर परिस्थिति में उनकी मेहनत, जज़्बा और व्यवसाय की गहरी समझ प्रेरणादायक है। बिहार की नदियां, नहरें, तालाब और उनमें जीवन बसाते मछुआरे, प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। उनके अधिकारों और सम्मान के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं।'
पीएम की आरा की भव्य जनसभाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में जनसभा के दौरान महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'जंगलराज' वालों का घोषणा पत्र झूठ, छल और जनता को गुमराह करने की कोशिशों से भरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान होगा। अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एनडीए ने विकसित बिहार के लिए एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र जारी किया है। हर वादा, हर योजना बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की शिक्षा, परिवार के स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए सिंचाई पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अलावा, महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई मजबूत प्रावधान किए गए हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में 'मेड इन इंडिया' के लिए बहुत उत्साह है। हमारा लक्ष्य है कि बिहार भी 'मेक इन इंडिया' का केंद्र बने। इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे। इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कही।
आरा की जनसभा में उमड़े जनसागर का जोश और जुनून बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत की गारंटी दे रहा है। pic.twitter.com/tTDrZwKliV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'आरा की जनसभा में उमड़े जनसागर का जोश और जुनून बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत की गारंटी दे रहा है। बिहार के मेरे परिवारजन एक तरफ एनडीए के ईमानदार संकल्प-पत्र को देख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जंगलराज वालों का घोषणापत्र है, जो झूठ और छल-कपट के दस्तावेज से ज्यादा कुछ नहीं। बिहार के मेरे-भाई बहनों ने भी देखा है कि उनकी जरूरतों से जुड़ी बातें जब मोदी के कानों तक पहुंचती हैं, तो वो कैसे उन्हें तुरंत पूरा करने में जुट जाता है! आज पूरा NDA जहां ‘विकसित बिहार’ के संकल्प के साथ एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और RJD में मचा घमासान किसी से छुपा नहीं है।'
मछली पकड़कर मछुआरों से जुड़े राहुलबिहार के चुनावी समर में राहुल गांधी भी रविवार को मौजूद थे। राहुल ने बेगूसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार के बेगूसराय जिले में एक जनसभा को संबोधित करने के तुरंत बाद मछली पकड़ने गए। स्थानीय तालाब में मछली पकड़ने की कोशिश करते हुए, कांग्रेस सांसद ने मछुआरा समुदाय से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और इस पेशे से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी भी मौजूद थे। मछुआरों के साथ बातचीत में, राहुल गांधी ने उन्हें गठबंधन के चुनावी वादों से अवगत कराया, जिनमें बाढ़ के दौरान मछुआरा परिवारों को 5,000 रुपए की सहायता, मत्स्य बीमा योजना और नदियों व तालाबों का पुनरुद्धार शामिल है। इससे पहले, राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विदेशों में भी अपना नाम कमाते हैं, जहां वे प्रवास करते हैं, लेकिन अपने देश में उनकी स्थिति दयनीय बनी रहती है।
बेगूसराय, बिहार में आज VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ वहां के मछुआरा समुदाय से मिलकर बहुत अच्छा लगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 2, 2025
काम उनका जितना दिलचस्प है, उससे जुड़ी उनकी समस्याएं और संघर्ष उतने ही गंभीर हैं। मगर, हर परिस्थिति में उनकी मेहनत, जज़्बा और व्यवसाय की गहरी समझ प्रेरणादायक है।… pic.twitter.com/8EecHux9m7
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, बेगूसराय, 'बिहार में आज VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ वहां के मछुआरा समुदाय से मिलकर बहुत अच्छा लगा। काम उनका जितना दिलचस्प है, उससे जुड़ी उनकी समस्याएं और संघर्ष उतने ही गंभीर हैं। मगर, हर परिस्थिति में उनकी मेहनत, जज़्बा और व्यवसाय की गहरी समझ प्रेरणादायक है। बिहार की नदियां, नहरें, तालाब और उनमें जीवन बसाते मछुआरे, प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। उनके अधिकारों और सम्मान के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं।'
You may also like

ठेकेदार से मांगा 2.25 करोड़ कमीशन, एंटी करप्शन कोर्ट ने गोंडा बीएसए समेत तीन पर दर्ज कराई FIR

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह ने लिखे लंबे-चौड़े पोस्ट... टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर दिग्गजों ने खोलकर रख दिए दिल

'21 साल की लड़की संग इतिहास दोहरा रहा...' अभिषेक बजाज की Ex वाइफ तिलमिलाईं, तलाक की असल वजह का कर दिया खुलासा

Share Certificate: कूड़ेदान बना खजाने का डिब्बा, हो गई बाप-बेटे में लड़ाई, मालिक बनने हाई कोर्ट पहुंच गए

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?




