नई दिल्ली: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। देश की दस सबसे बड़ी कंपनियों में से सात का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 1,55,710.74 करोड़ रुपये बढ़ गया। यह हफ्ता छुट्टियों की वजह से थोड़ा छोटा था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले हफ्ते 259.69 अंक यानी 0.30% चढ़ा। गुरुवार को सेंसेक्स 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 85,290.06 पर पहुंच गया था। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ाटॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंफोसिस (Infosys) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ा। वहीं HDFC बैंक, ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को नुकसान हुआ।
किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा?रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹46,687.03 करोड़ बढ़कर ₹19,64,170.74 करोड़ हो गया। यह कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।
इसके बाद टीसीएस का नंबर आया, जिसका मार्केट कैप ₹36,126.6 करोड़ बढ़कर ₹11,08,021.21 करोड़ हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप ₹34,938.51 करोड़ बढ़कर ₹6,33,712.38 करोड़ पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक को ₹13,892.07 करोड़ का फायदा हुआ और यह ₹8,34,817.05 करोड़ पर बंद हुआ।
बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप ₹11,947.17 करोड़ बढ़कर ₹6,77,846.36 करोड़ हो गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹9,779.11 करोड़ बढ़कर ₹11,57,014.19 करोड़ हो गया। LIC का मार्केट कैप ₹2,340.25 करोड़ बढ़कर ₹5,62,513.67 करोड़ हो गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसानदूसरी तरफ ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹43,744.59 करोड़ घटकर ₹9,82,746.76 करोड़ रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप ₹20,523.68 करोड़ गिरकर ₹5,91,486.10 करोड़ हो गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप ₹11,983.68 करोड़ घटकर ₹15,28,227.10 करोड़ पर आ गया।
यहां रिलायंस सबसे आगेभारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है। मार्केट कैप का मतलब होता है कंपनी के कुल शेयर की कीमत। जब यह बढ़ता है तो कंपनी की वैल्यू बढ़ जाती है।
इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ाटॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंफोसिस (Infosys) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ा। वहीं HDFC बैंक, ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को नुकसान हुआ।
किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा?रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹46,687.03 करोड़ बढ़कर ₹19,64,170.74 करोड़ हो गया। यह कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।
इसके बाद टीसीएस का नंबर आया, जिसका मार्केट कैप ₹36,126.6 करोड़ बढ़कर ₹11,08,021.21 करोड़ हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप ₹34,938.51 करोड़ बढ़कर ₹6,33,712.38 करोड़ पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक को ₹13,892.07 करोड़ का फायदा हुआ और यह ₹8,34,817.05 करोड़ पर बंद हुआ।
बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप ₹11,947.17 करोड़ बढ़कर ₹6,77,846.36 करोड़ हो गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹9,779.11 करोड़ बढ़कर ₹11,57,014.19 करोड़ हो गया। LIC का मार्केट कैप ₹2,340.25 करोड़ बढ़कर ₹5,62,513.67 करोड़ हो गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसानदूसरी तरफ ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹43,744.59 करोड़ घटकर ₹9,82,746.76 करोड़ रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप ₹20,523.68 करोड़ गिरकर ₹5,91,486.10 करोड़ हो गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप ₹11,983.68 करोड़ घटकर ₹15,28,227.10 करोड़ पर आ गया।
यहां रिलायंस सबसे आगेभारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है। मार्केट कैप का मतलब होता है कंपनी के कुल शेयर की कीमत। जब यह बढ़ता है तो कंपनी की वैल्यू बढ़ जाती है।
You may also like

टोपी, दाढ़ी, बुर्के में दिखती है दहशतगर्दी! संगीत सोम के बयान पर भड़के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

ASEAN Summit में भारत की जय जयकार, चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा

Weekend Ka Vaar LIVE: 2 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन एक साथ, अपने चुलबुल पांडे का हाल पूछने आईं रज्जो सोनाक्षी सिन्हा

शारिक साटा के खिलाफ जल्द जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, संभल हिंसा के बाद से फरार है

Bihar: नीतीश सरकार ने सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर लगाया प्रतिबंध, सभी जिलों को भेजा निर्देश




