पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में राज्य में बारिश होने की तीव्र संभावान है। इसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) पटना के अनुसार, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगले तीन दिनों में बारिश हो सकती है। इससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल, IMD ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना में तापमान 38 के पार राजधानी पटना में आज तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में कमी आएगी। बिहार में मौसम बदलने की संभावना है। कल से राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर हिस्सों में वज्रपात की स्थिति बन सकती है। अगले तीन दिनों के बाद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारीमौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सात दिनों का मौसम अपडेट दिया गया है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, जमुई और शिवहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। तेज हवा, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। 17, 18 और 19 मई के लिए चेतावनी जारीमौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 17 से 18 मई को कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपता की संभावना है। हालांकि इस दिन खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में मौसम सामान्य रह सकता है। इन जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं 18 मई की देर शाम से 19 मई की देर शाम पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
बता दें, इस वर्ष IMD का अनुमान है कि 27 मई को केरल में मॉनसून प्रवेश करेगा। मॉनसून प्रवेश को लेकर चार दिनों तक आगे पीछे रहने की संभावना है। हालांकि बिहार में मानसून कब प्रवेश करेगा? इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/S4AdKxGe2V
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 16, 2025
You may also like
RR vs PBKS Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
झुंझुनू जिले के सुलताना थाना क्षेत्र में पेड़ से टकराई कार दो की मौत
RR vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: रियान पराग या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
ind-pak: शहबाज शरीफ ने किया कबूल, ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान, रात में 2.30 बजे जनरल मुनीर ने फोन कर दी थी खबर...
राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, तीन घायल