मनोज सिन्हा से लेकर नीतीश कुमार तक
संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, हरिवंश नारायण सिंह वर्तमान में राज्यसभा के सभापति के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। फिलहाल, जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी के रूप में अगले उपराष्ट्रपति के नाम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, राष्ट्रपति की तरफ से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद नए उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसा होने की स्थिति में सत्ताधारी एनडीए के साथ ही विपक्षी दल भी संभावित नामों पर विचार विमर्श शुरू कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
— 𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣 (@Murti_Nain) July 21, 2025
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नये उपराष्ट्रपति होने की संभावित जानकारी सामने आयी है।
मनोज सिन्हा मोदीजी के बेहद भरोसेमंद और विश्वासपात्र व्यक्ति हैं।
कल सुबह मनोज सिन्हा की प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की ख़बरें आ रही हैं।#ManojSinha… pic.twitter.com/3m1E3dStFe
इस बीच सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, नीतीश कुमार के साथ ही राजनाथ सिंह का भी नाम भी सामने आ रहा है। इन नामों की चर्चा के पीछे लोगों के अपने-अपने तर्क हैं। कई लोगों का मानना है कि यूपी के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से मनोज सिन्हा को यह बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। वहीं, बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाने की एवज में नीतीश कुमार को यह पद ऑफर कर सकती है।
🚨 BIG BREAKING
— Choudhary kapil (@Kapilmalik3011) July 21, 2025
Vice President Jagdeep Dhankhar RESIGNS, citing health reasons.
👀 Next VP?
Will it be Rajnath Singh?
Or a stunning twist with Nitish Kumar?
⚡️Something’s BREWING in Delhi —
Whispers. Moves. New Alliances.
🇮🇳 Who will rise next?#JagdeepDhankhar #VicePresident pic.twitter.com/QiHFW5DFhe
आरजेडी ने नीतीश कुमार को लेकर उठाया सवाल
इस बीच बिहार चुनाव से पहले इस पूरे मामले में पर आरजेडी ने सबसे पहले स्पष्ट रूप से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर नीतीश कुमार का नाम लिया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा कि क्या उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी का इस्तीफ़ा संसद में ऑपरेशन सिंदूर और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चल रहे SIR प्रक्रिया से बहस को टालने का प्रयास है ? क्या भाजपा अगले उपराष्ट्रपति के रूप में नीतीश जी को आगे करने जा रही है।
क्या उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी का इस्तीफ़ा संसद में ऑपरेशन सिंदूर और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चल रहे SIR प्रक्रिया से बहस को टालने का प्रयास है ?
— Tejashwi Yadav (@TejashwiYdvRJD) July 21, 2025
क्या भाजपा अगले उपराष्ट्रपति के रूप में नीतीश जी को आगे करने जा रही है।#JagdeepDhankhar pic.twitter.com/wv7cHXF9cA
“स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता और मेडिकल सलाह का पालन करने के लिए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं”
— Dibang (@dibang) July 21, 2025
जगदीप धनखड़ त्यागपत्र
क्या है असली वजह?
चर्चाओं का बाजार गर्म
कौन बनेगा #VicePresident?
Nitish Kumar Rajnath Singh Manon Sinha Shashi Tharoor pic.twitter.com/8tMLSytBQi
इसके अलावा एक धड़ा महिला उपराष्ट्रपति की बात भी कर रहा है। कई लोगों का कहना है कि राज्यों के चुनाव और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए अब महिला फैक्टर को नकारा नहीं जा सकता है। हालांकि, राष्ट्रपति पद पर पहले से ही महिला के होने की वजह से महिला उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वाले तर्क में अधिक वजह नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, ये सभी नाम और बाते केवल अटकलें हैं और इनका कोई आधिकारिक आधार नहीं है।
MASSIVE CLAIM by journo covering the BJP
— Agyaat (@Agyaat366402) July 21, 2025
Nitish Kumar likely to be the next Vice President of India,with Rajnath Singh also in the buzz.
So, will BJP finally get its own Chief Minister in Bihar?
VP of India post now wide open — who will grab it?#JagdeepDhankhar #vicepresident https://t.co/yqB1Yhahv5 pic.twitter.com/OkyC9nrkIb
एनडीए चाहेगा दमदार उम्मीदवार
उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी भी नाम की घोषणा या चयन हो लेकिन बीजेपी इस पद पर एक मजबूत और दमदार चेहरा चाहेगी। ऐसा चेहरा जो पार्टी की तरफ से संदेश देने के साथ ही राज्यसभा को दमदार और प्रभावी तरीके से संचालित कर सके। राज्यसभा में जिस तरह से विपक्ष और सत्ता पक्ष की तरफ से स्थिति बनती है ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए एक सर्वमान्य और मजबूत छवि वाले नेता की तलाश रहेगी। इसके लिए पार्टी की तरफ से कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जाएगी।
क्या कह रहा विपक्ष?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का अचानक इस्तीफा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही अकल्पनीय भी है। आज शाम करीब 5 बजे तक मैं उनके साथ था, वहां कई अन्य सांसद भी साथ थे, और शाम 7:30 बजे मेरी उनसे फोन पर बातचीत भी हुई थी।
उन्होंने कहा कि निःसंदेह, श्री जगदीप धनखड़ को अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि उनके इस बिल्कुल अप्रत्याशित इस्तीफे के पीछे जो दिखाई दे रहा है, उससे कहीं अधिक है। हालांकि, यह समय अटकलें लगाने का नहीं है।
You may also like
पत्नी खाती थी गुटखा ये बात पति को नहीं थी पसंद, जब टोका तो कर दिया ऐसा कांड, पुरे मोहल्ले में मचा हंगामा`
मुझे सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..`
सावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें`
रावण का कौशल्या का अपहरण: एक अनसुनी कहानी
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिए`