Next Story
Newszop

जहां छक्के-चौके उड़ाने थे वहां मेडन ओवर खेले, रविंद्र जडेजा की समझ पर ही खड़े होने लगे सवाल

Send Push
बर्मिंघम: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन दूसरे सेशन की विस्फोटक शुरुआत की। ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने खुलकर शॉट खेले। लग रहा था कि फटाफट रन बनाकर भारतीय टीम पारी घोषित कर देगी। इस बीच ऋषभ पंत आउट हो गए। उन्होंने 58 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद रविंद्र जडेजा क्रीज पर उतरे। गिल शतक के करीब पहुंच रहे थे तो धीरे थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने उनसे भी धीमी बैटिंग शुरू कर दी।



46 गेंद पर पहली बाउंड्री

टीम इंडिया को तेजी से रन बनाने से थे रविंद्र जडेजा ने लगातार मेडन ओवर खेलने शुरू कर दी। 46 गेंद खेलने के बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी पहली बाउंड्री लगाई। वह स्ट्राइक भी रोटेट नहीं कर पा रहे थे। कमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन और अन्य पूर्व क्रिकेटर्स को भी जडेजा की बैटिंग समझ नहीं आई। टी ब्रेक से पहले भी जडेजा ने आखिरी ओवर मेडन खेला। इंग्लैंड के लिए पार्ट टाइमर जो रूट ने वह ओवर डाला था। टी ब्रेक पर जाने के समय जडेजा ने 68 गेंद पर 25 रन बनाए थे।



सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू

रविंद्र जडेजा को उनकी अप्रोच के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। फैंस ने उनके गेम अवेयरनेस पर भी सवाल उठाए। नीतीश कुमार रेड्डी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने जडेजा को उतारा। इसकी वजह से गौतम गंभीर पर भी फैंस ने सवाल खड़े किए।





Loving Newspoint? Download the app now