CBSE बोर्ड के 10वीं-12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आज खास दिन है। बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं के रिजल्ट के साथ ही दिल्ली में रहने वाली छात्राओं के खाते में 35,000 रुपये आने का रास्ता खुल सकता है। बेटियों को जन्म से लेकर पढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए लागू की गई दिल्ली लाडली योजना के तहत अगर बेटी 10वीं पास करती है तो खाते में पैसा आना तय हो जाता है। इस योजना के मुताबिक जन्म से लेकर 12वीं तक समय-समय पर लाभार्थी बेटी के खाते में पैसा भेजा जाता है। बाद में 18 साल की होने पर यह पैसा इकट्ठा मिल जाता है। इस योजना के तहत 7 चरणों में पैसा आता है। इसमें छठा और सबसे अहम चरण 10वीं पास करना है। बेटी को पैसा मिलेगा या नहीं, यह उसके 10वीं पास करने पर ही निर्भर करता है। इस योजना की एक अहम शर्त है कि पैसा तभी मिलेगा, जब बेटी 10वीं पास करेगी। अब जिसने भी इस योजना के लिए आवेदन किया हुआ है, अगर वह 10वीं पास करती है, तो कम से कम 30,000 रुपये और ब्याज अलग से मिलना तय हो जाएगा। अगर बेटी 12वीं में दाखिला भी लेती है तो कुल 35,000 रुपये और ब्याज मिलेगा। दिल्ली लाडली योजना की अहम बातें साल 2008 में बेटियों के जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में इस योजना को लॉन्च किया गया। दिल्ली लाडली योजना के तहत देश की राजधानी में पैदा होने वाली बेटियों का परिवार अगर पात्रता की शर्तें पूरी करता है तो वह स्कीम का लाभ उठा सकता है। दिल्ली लाडली योजना के तहत बेटी के जन्म पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और फिर पढ़ाई में जैसे-जैसे वो आगे बढ़ती है, पैसा खाते में आता जाता है। जब बेटी 10वीं पास कर लेती है और 18 साल की हो जाती है, तो यह पैसा उसे मिल जाता है। मिल सकते हैं एक लाख रुपये अगर बेटी 10वीं पास करने के बाद 12वीं क्लास में दाखिला भी ले लेती है तो वह इस योजना का पूरा लाभ उठा सकती है। हालांकि अगर 10वीं के बाद कोई पढ़ाई छोड़ती है तो भी आखिरी किस्त छोड़कर पैसा मिलेगा। जन्म के समय बेटी के खाते में 11,000 रुपये तक आते हैं। फिर पहली क्लास में एडमिशन, छठी क्लास, 9वीं में एडमिशन, 10वीं पास और 12वीं में एडमिशन लेने पर 5000-5000 रुपये की राशि खाते में आती है। इस तरह से करीब 35 से 36 हजार रुपये तो सिर्फ मूलधन का पैसा इकट्ठा हो जाता है। इसके बाद 18 साल का ब्याज भी इस पर मिलेगा। मतलब आसानी से यह राशि एक लाख रुपये के पार हो सकती है।
You may also like
साल ख़त्म होने से पहले इन 4 राशि के लोगो की लग जाएगी लॉटरी
Health Tips: सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होता है ज्वार, सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे
महिला वैज्ञानिक ने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की, जहर देकर किया हत्या का खुलासा
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: अमेरिका की भूमिका को लेकर क्यों उठे सवाल?
Planet Jupiter : गुरु ग्रह को मजबूत करने के सरल उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि!