जयपुर: राजस्थान का मौसम बदला-बदला सा है। एक तरफ लू के थपेड़े पड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हाल ही में एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम की ऐसी स्थिति बनी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज रविवार से अगले चार दिनों तक प्रदेश के 12 से 15 जिलों में रह-रहकर आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। उन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर पश्चिमी राजस्थान सहित शेखावाटी के दो जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए कहां चलेंगी लू और कहां बारिश की चेतावनीमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में आज रविवार को प्रदेश के 13 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर और गंगानगर शामिल है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर के साथ शेखावाटी के झुंझुनूं और टोंक में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान में अगले दो दिन लगातार लू चलने की संभावना जताई गई है। उसके बाद बारिश के कारण लू से राहत मिलने वाली है। बारिश के चलते धौलपुर में हुआ हादसा शनिवार (17 मई) को भी प्रदेश के कई जिलों का मौसम बदला बदला रहा। भरतपुर, धौलपुर और करौली में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। धौलपुर के निहालगंज इलाके में राजा विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से पांच लोग घायल हो गए। उधर भरतपुर में बारिश के कारण बाजार में पानी भर गया। दिनभर तेज गर्मी और धूप रहने के बाद भरतपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। शाम करीब 5 बजे धूलभरी आंधी और बारिश का दौर शुरू हुआ। उधर टोंक और सवाई माधोपुर जिले के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। 46 डिग्री तक पहुंचा टेंपरेचरएक तरफ बारिश का मौसम है और दूसरी तरफ गर्मी भी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। शनिवार को गंगानगर में सर्वाधिक 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। झुंझुनूं जिले के पिलानी में 45.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 45.4 डिग्री सेल्सियस और फलोदी का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जालौर और डूंगरपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया।
You may also like
Government Jobs: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अब इस तारीख तक किया जा सकता है आवेदन
Indian Railways : IRCTC ने लॉन्च किया 'स्वरेल' ऐप, ट्रेन टिकट बुकिंग और ट्रैकिंग अब एक ही जगह संभव
Allahabad High Court On Sambhal Masjid: संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, ट्रायल कोर्ट से दिए गए सर्वे का आदेश सही ठहराया
Mumbai: 30 साल की माँ ने अपने 19 साल के बॉयफ्रेंड से करवाया अपनी ही 2.5 साल की बच्ची का रेप और हत्या, चीखती रही मासूम लेकिन ..
क्या आप जानते है कब और कैसे हुई 10 दिन के गणेशोत्सव की शुरुआत? जानें इतिहास