मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे को सरकार में आने का ऑफर दिया था। तब राजनीतिक प्रेक्षकों ने फडणवीस की बात को दो तरीके से लिया था। कुछ ने कहा था कि फडणवीस ने दिल की बात कह दी। तो कुछ ने इसे एक मजाक के तौर पर देखा था। खुद उद्धव ठाकरे ने भी इस छोड़ देने की बात कही थी, लेकिन फडणवीस के बयान पर राजनीति में किंतु-परंतु का दौर जारी है। इसके बाद उद्धव ठाकरे और फडणवीस की एक 20 मिनट तक मुलाकात हुई थी। उद्धव ठाकरे ने अब इस पूरे मुद्दे पर एक प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद फिर अटकलें ल रही है कि क्या उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ आएंगे।
चड्डी बनियान से जोड़ दिया बयान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये अंदर की बात है। बाद में उन्होंने अपनी इस प्रतिक्रिया को 'चड्डी बनियान' वाले प्रोटेस्ट से जोड़ दिया। शिवसेना यूबीटी की अगुवाई में अंबादास दानवे ने शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ 'चड्डी बनियान' गैंग बताते हुए प्रोटेस्ट किया था। शुक्रवार को जब पत्रकारों ने उद्धव ठाकरे से फडणवीस की पेशकश के बारे में पूछा, तो शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि आपसे बात करने से पहले मैं प्रिंट मीडिया से बात कर रहा था। मैंने चड्ढी बनियान गिरोह के बारे में बात की थी। चड्ढी बनियान का भी एक विज्ञापन होता है। यह अंदर की बात है। 'चड्डी बनियान' को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार भी हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि महायुति सरकार में भ्रष्टाचार है। महाराष्ट्र 20 प्रतिशत कमीशन वाला राज्य बन गया है।
अपने ऑफर पर बोले फडणवीस
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण अपने पुराने सहयोगी भाजपा से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद खुद उद्धव ठाकरे महा विकास आघाड़ी के तहत सीएम बने थे। फडणवीस ने चौंकाते हुए विधान परिषद में कहा दिया था कि उद्धव जी के पास सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के साथ फिर से जुड़ने की गुंजाइश है, हालांकि बाद में उन्होंने कह दिया था कि एक मजाक था। शुक्रवार को पत्रकारों के एक सवाल पर फडणवीस ने कहा कि आप हमारे मज़ाक को गंभीरता से क्यों लेते हैं? उद्धव जी ने भी कहा है कि यह हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा गया था। हमारी चिंता मत कीजिए। हम (महायुति) सक्षम और सक्षम हैं।
फडणवीस से क्यों मिले थे ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की, जिसके बाद कुछ चल रही अटकलों का दौर जारी है कि क्या वे करीब आ रहे हैं। हालांकि शिवसेना (यूबीटी) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनके पिता ने हाल के दिनों में चर्चा में रहे मराठी भाषा के मुद्दे पर चर्चा के लिए फडणवीस से मुलाकात की। ठाकरे ने विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे के कक्ष में फडणवीस से मुलाकात की थी। लगभग आधे घंटे तक चली इस बैठक में वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।
चड्डी बनियान से जोड़ दिया बयान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये अंदर की बात है। बाद में उन्होंने अपनी इस प्रतिक्रिया को 'चड्डी बनियान' वाले प्रोटेस्ट से जोड़ दिया। शिवसेना यूबीटी की अगुवाई में अंबादास दानवे ने शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ 'चड्डी बनियान' गैंग बताते हुए प्रोटेस्ट किया था। शुक्रवार को जब पत्रकारों ने उद्धव ठाकरे से फडणवीस की पेशकश के बारे में पूछा, तो शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि आपसे बात करने से पहले मैं प्रिंट मीडिया से बात कर रहा था। मैंने चड्ढी बनियान गिरोह के बारे में बात की थी। चड्ढी बनियान का भी एक विज्ञापन होता है। यह अंदर की बात है। 'चड्डी बनियान' को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार भी हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि महायुति सरकार में भ्रष्टाचार है। महाराष्ट्र 20 प्रतिशत कमीशन वाला राज्य बन गया है।
अपने ऑफर पर बोले फडणवीस
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण अपने पुराने सहयोगी भाजपा से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद खुद उद्धव ठाकरे महा विकास आघाड़ी के तहत सीएम बने थे। फडणवीस ने चौंकाते हुए विधान परिषद में कहा दिया था कि उद्धव जी के पास सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के साथ फिर से जुड़ने की गुंजाइश है, हालांकि बाद में उन्होंने कह दिया था कि एक मजाक था। शुक्रवार को पत्रकारों के एक सवाल पर फडणवीस ने कहा कि आप हमारे मज़ाक को गंभीरता से क्यों लेते हैं? उद्धव जी ने भी कहा है कि यह हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा गया था। हमारी चिंता मत कीजिए। हम (महायुति) सक्षम और सक्षम हैं।
फडणवीस से क्यों मिले थे ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की, जिसके बाद कुछ चल रही अटकलों का दौर जारी है कि क्या वे करीब आ रहे हैं। हालांकि शिवसेना (यूबीटी) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनके पिता ने हाल के दिनों में चर्चा में रहे मराठी भाषा के मुद्दे पर चर्चा के लिए फडणवीस से मुलाकात की। ठाकरे ने विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे के कक्ष में फडणवीस से मुलाकात की थी। लगभग आधे घंटे तक चली इस बैठक में वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।
You may also like
PM Kisan 20वीं किस्त का इंतजार खत्म! देखें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?
उदित राज का बयान सनातन विरोधी मानसिकता का परिचायक: रविंद्रपुरी महाराज
वर्षा गायकवाड़ ने की नितेश राणे के इस्तीफे की मांग, बोलीं- संविधान के बारे में उन्हें नहीं कोई जानकारी
भारत मैरीटाइम सेक्टर में बहुत तेजी से अग्रणी टैलेंट पूल सप्लायर बनने की ओर आगे बढ़ा : सीएम भूपेंद्र पटेल
Aadhaar में एड्रेस बदलवाने की लिमिट क्या है? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती!