नई दिल्लीः दिल्ली और यूपी में नकली नोट छापने और उन्हें बाजार में उतारने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ कर तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान शाहजहांपुर निवासी विवेक कुमार मौर्य (32), रवि अरोड़ा (50) और दिल्ली के विजय नगर निवासी राकेश अरोड़ा (50) के रूप में हुई है। इनसे 3 लाख 24 हजार रुपये के नकली नोट, कुछ आधे तैयार नोट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने किए 3.24 लाख के नकली नोट जब्तडीसीपी (क्राइम) विक्रम सिंह के मुताबिक, दिल्ली-यूपी में नकली नोट सर्कुलेट करने वाले एक ऑर्गनाइज्ड गैंग के बारे में सूचना मिली थी। एसीपी राजबीर मलिक की देखरेख और विनय कुमार की लीडरशिप में बनी टीम ने नॉर्थ दिल्ली के विजय नगर से राकेश अरोड़ा को दबोचा। इससे 500-500 के एक लाख रुपये के नकली नोट रिकवर किए गए। इसका फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में इाने बताया कि शाहजहांपुर के विवेक कुमार मौर्य से यह नोट उसके भाई रवि अरोड़ा ने लिए थे, जो खुद शाहजहांपुर में रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहजहांपुर में रेड कर रवि अरोड़ा को भी पकड़ लिया।
पुलिस ने तीन को किया अरेस्टइसके पास अलमारी में रखे 500-500 से 35 नकली नोट मिले। इससे विवेक कुमार मौर्या का एक मेडिकल सर्टिफिकेट और एक फोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने रवि अरोड़ा और राकेश अरोड़ा के बीच लेनदेन के जरिए शाहजहांपुर स्थित एसबीआई की ब्रांच में एक बैंक खाता मिला, जो गौरव मिश्रा के नाम पर था। इस खाते पर रजिस्टर्ड फोन नंबर विवेक कुमार मौर्या का था। पुलिस ने इसे भी पकड़ लिया।
पुलिस ने किए 3.24 लाख के नकली नोट जब्तडीसीपी (क्राइम) विक्रम सिंह के मुताबिक, दिल्ली-यूपी में नकली नोट सर्कुलेट करने वाले एक ऑर्गनाइज्ड गैंग के बारे में सूचना मिली थी। एसीपी राजबीर मलिक की देखरेख और विनय कुमार की लीडरशिप में बनी टीम ने नॉर्थ दिल्ली के विजय नगर से राकेश अरोड़ा को दबोचा। इससे 500-500 के एक लाख रुपये के नकली नोट रिकवर किए गए। इसका फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में इाने बताया कि शाहजहांपुर के विवेक कुमार मौर्य से यह नोट उसके भाई रवि अरोड़ा ने लिए थे, जो खुद शाहजहांपुर में रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहजहांपुर में रेड कर रवि अरोड़ा को भी पकड़ लिया।
पुलिस ने तीन को किया अरेस्टइसके पास अलमारी में रखे 500-500 से 35 नकली नोट मिले। इससे विवेक कुमार मौर्या का एक मेडिकल सर्टिफिकेट और एक फोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने रवि अरोड़ा और राकेश अरोड़ा के बीच लेनदेन के जरिए शाहजहांपुर स्थित एसबीआई की ब्रांच में एक बैंक खाता मिला, जो गौरव मिश्रा के नाम पर था। इस खाते पर रजिस्टर्ड फोन नंबर विवेक कुमार मौर्या का था। पुलिस ने इसे भी पकड़ लिया।
You may also like

शालीन भनोट का इंस्टाग्राम हुआ हैक तो हैकर को दे दी खुलेआम धमकी, इंटरनेशनल टूर से पहले घटी एक्टर संग घटना

हरियाणा के कपाल मोचन मेले में अनोखी रस्म, हर साल जूते-चप्पलों से की जाती है प्राचीन टीले की पिटाई, जानें वजह

BJP On Rahul Gandhi: हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगा रहे राहुल गांधी पर बीजेपी ने किया पलटवार, किरेन रिजिजू बोले- उनके खुद के नेता ही मानते हैं…

IND vs SA: यशस्वी-जडेजा को मौका, पंत-शमी की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

मीरा नायर ने ज़ोहरान ममदानी की मेयर पद की जीत पर ज़ोया अख्तर की बधाई साझा की




