Next Story
Newszop

Lucknow Bus Accident: रफ्तार में आई बस टैंकर से टकराकर 20 फीट खाई में जा गिरी, चश्मदीद ने बताई हादसे की कहानी

Send Push
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी के टिकैतगंज में बृहस्पतिवार शाम तेज रफ्तार कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस खंती में पलट गई। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई यात्री व राहगीर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरदोई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस सीधे टैंकर से टकराते हुए 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए।



चालक बृहस्पतिवार शाम कैसरबाग बस स्टैंड से करीब 54 सवारी लेकर हरदोई के लिए निकला था। बस काकोरी के टिकैतगंज के पास पहुंची ही थी कि तभी गति अधिक होने पर वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। बस की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गए। यात्री चीख-पुकार मच गई।लोगों ने यात्रियों को निकालने की कोशिश की।



पुलिस ने बताया कि हरदोई की तरफ से कैसरबाग डिपो की बस सवारी लेकर आ रही थी। गोलाकुआं के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था और पेड़ लगाए गए थे, जिनमें टैंकर से पानी डाला जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस को देखकर चालक उसे रोक नहीं सका और बचने के चक्कर में मोड़ते समय चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पुल से 25 फीट गहरे नाले में पलट गई।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Loving Newspoint? Download the app now