Top News
Next Story
Newszop

बिहार दौरे पर जल्द आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, बिहारवासियों को देंगे बड़ी सौगात, जानिए फुल डिटेल

Send Push
दरभंगा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में प्रस्तावित एम्स का शिलान्यास करने आ रहे हैं। यह मिथिला क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इससे ना केवल मिथिलांचल, बल्कि उत्तर बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'यह मिथिला के लिए गौरव की बात होगी।' उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारी में भाजपा जुट गई है। जेपी नड्डा कर चुके हैं जगह का मुआयनादरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर केंद्र और बिहार सरकार दोनों ही बहुत गंभीर हैं। पिछले तीन महीने में ही बिहार सरकार ने सोभन बाईपास पर प्रस्तावित एम्स के लिए 187 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को हस्तांतरित कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा खुद इस जगह का मुआयना कर चुके हैं। इसके तुरंत बाद ही जमीन का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया और दो हफ़्ते पहले ही निर्माण की रूपरेखा तैयार करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया। केंद्र सरकार ने सोभन बाईपास पर एम्स निर्माण के लिए 1260 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं और निर्माण एजेंसी भी तय हो चुकी है। बिहार का दूसरा एम्स होगादरभंगा के सोभन बाईपास में बनने वाला यह बिहार का दूसरा एम्स होगा। इसकी निर्माण प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने 25 अक्टूबर को एम्स के भवन और मास्टर प्लान की रूपरेखा तैयार करने के लिए कंसल्टेंट सेवा लेने के लिए ई-टेंडर जारी किया है। टेंडर में दरभंगा एम्स के विभिन्न विभागों की संभावित रूपरेखा भी दी गई है। दरभंगा एम्स में कितने होंगे बेडनए एम्स में आईसीसीयू और क्रिटिकल केयर जैसे विभागों में 175 बेड, सर्जरी, ऑर्थो, और ऑप्थालमॉलॉजी विभाग में 120 बेड, मेडिसिन विभाग में 60 बेड, पीडियाट्रिक में 60 बेड, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 75 बेड और डर्मेटोलॉजी में 15 बेड की व्यवस्था होगी।
Loving Newspoint? Download the app now