पुणे: पिछले कई दिनों से चर्चा में चल रहे पुणे जिले के पूर्व कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे ने अपना इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बाद थोपटे ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। थोपटे का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। संग्राम थोपटे ने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल को ईमेल के जरिए सौंपा है। इसके बाद थोपटे ने भोर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है और रविवार को एक रैली आयोजित की जाएगी। अब सबका ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि संग्राम थोपटे क्या निर्णय लेते हैं। कौन हैं संग्राम थोपटे?संग्राम थोपटे के पिता भोर विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक चुने गए हैं। पुणे जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनंतराव थोपटे महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। वह 14 सालों तक राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं। अनंतराव थोपटे के बाद उनके पुत्र संग्राम थोपटे भी इसी भोर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए इनका नाम काफी चर्चा में रहा था। सूत्रों की माने तो बीजेपी में अपनी जिम्मेदारी को लेकर थोपटे ने पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलकात की थी। रविवार को होने वाली बैठक है अहमसंग्राम थोपटे की उपस्थिति में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें भोर तालुका कांग्रेस कमेटी, भोर तालुका महिला कांग्रेस कमेटी, भोर तालुका युवा कांग्रेस कमेटी, भोर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सभी सेल अध्यक्ष, सभी उपाध्यक्ष और साथ ही पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पुणे जिला परिषद के माननीय सदस्य शामिल होंगे। इसके साथ ही भोर तालुका पंचायत समिति के माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य, राजगढ़ सहकारी चीनी कारखाने के निदेशक, भोर तालुका कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी निदेशक, भोर तालुका खरीद और बिक्री संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी निदेशक, श्रीदत्त दिगंबर परिवहन संघ के अध्यक्ष और सभी निदेशक, अध्यक्ष और निदेशक, भोर नगर पालिका के माननीय महापौर, उप महापौर, सभी नगरसेवक, गांव के सरपंच और उप सरपंच शामिल होंगे। बैठक रविवार 20 तारीख को प्रातः 11 बजे अनंतराव थोपटे कॉलेज फार्मेसी हॉल में आयोजित की जाएगी।
You may also like
LSG vs RR: आखिरी ओवर में राजस्थान को 2 रन से हराकर चौथे पायदान पर पहुंची लखनऊ, आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, 7 ही बना पाई राजस्थान
(अपडेट) मंदसौर के ग्राम फतेहगढ में दूषित खाना खाने से 181 लोगों की बिगड़ी तबीयत
सागरः दो पक्षों के विवाद, भीड़ ने तोड़फोड़ कर दुकान में आग लगाई
तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को कुलपति ने किया सम्मानित
शादी में न बुलाए जाने का ग़म! मामा की बेरुख़ी से आहत युवक ने खा ली कीटनाशक दवा