बता दें कि जैक्सन वांग के फैन अगर नहीं भी हैं, तब भी आपको उनकी इस रेमेडी को ट्राई जरूर करना चाहिए। इस तरह आप अपनी त्वचा को काले दाग-धब्बों, मुंहासे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार वाले किसी ड्रिंक या केमिकल प्रोडक्ट्स की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जैक्सन वांग के इस नुस्खे के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
पॉडकास्ट में खोला राज

जी हां, जैक्सन वांग ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में कोरियन स्किन केयर रूटीन का राज खोल दिया है। आजकल कोरियन शो से लेकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स तक हर चीज कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में रहती हैं। अगर आप भी कोरियन लोगों जैसी चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं, तो आपको वहां के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स नहीं खरीदने पड़ेंगे।
जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगर और रैपर जैक्सन वांग ने निखरी त्वचा पाने के लिए किसी तरह के प्रोडक्ट या चावल के पानी को चेहरे पर लगाने की सलाह नहीं दी है। आइए इस नुस्खे के बारे में जान लेते हैं।
हरे रंग का ड्रिंक आएगा काम

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि जैक्सन वांग ने ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर कुछ लगाने की नहीं बल्कि घर पर तैयार एक ड्रिंक को पीने की सलाह दी है। आइए इस ड्रिंक में इस्तेमाल हुई सामग्री के बारे में जान लेते हैं:
- लहसुन
- अदरक
- नींबू
- अजवाइन
- ब्रोकली
- केला
- हल्दी पाउडर
- ब्लूबेरी
- कोलेजन पाउडर
- अजमोद
- खीरा
- बर्फ
- नारियल पानी
(नोट: आपको इन सभी चीजों की मात्रा को जरूरत के हिसाब से तय करना है)
ड्रिंक बनाने की विधि
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको ऊपर बताई सभी चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लेना है। इन सभी चीजों के अच्छी तरह से पिसने के बाद आपको हरे रंग का लिक्विड मिलेगा। इस लिक्विड को आपको छानकर अलग कर लेना है। लीजिए, आपका ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतरीन ड्रिंक बनकर तैयार हो गया है। आप इसका सेवन कर सकते हैं।
इस बात का रखें खास ख्याल
जी हां, इस ड्रिंक को पीते समय आपको एक बात का खास ख्याल रखना है। दरअसल, जैक्सन वांग ने रणवीर को बताया कि उनके बताये इस ड्रिंक का सेवन आपको रेड कार्पेट वाले दिन नहीं, बल्कि एक दिन पहले करना है। अगर आसान शब्दों में समझें, तो आपको इस ड्रिंक का सेवन किसी पार्टी या फंक्शन से एक दिन पहले करना है। अगर आप उसी दिन इस ड्रिंक को पिएंगे, तो गैस की समस्या हो सकती है। इससे आपका फंक्शन या पार्टी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं।
निखरी त्वचा के लिए क्या करें?
महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से ही नहीं आता निखार

अक्सर लोग मानते हैं कि अगर उन्हें चेहरे पर निखार चाहिए, तो महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स बाजारों में बहुत ज्यादा चलते हैं, लेकिन इनसे चेहरे पर निखार आएगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है। ऐसे में आप अच्छे और सस्ते प्रोडक्ट्स के साथ अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर सकते हैं। इससे चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
कार्टून: डर मत, आ जा
VIDEO: PPL फाइनल में डबल ड्रामा! पहले बाउंड्री पर चमत्कारी कैच, फिर 90 सेकंड लेट होने पर अगला बल्लेबाज टाइम्ड-आउट
Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में आईफोन खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी बचत
'जो पर्ची दी जाती है वही बोल जाते हैं', धर्मांतरण के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा सीएम को मुद्दे की जानकारी नहीं
WCL 2025: 41 साल की उम्र में भी डिविलियर्स का नहीं बदला अंदाज, विस्फोटक बल्लेबाजी से मचाया तहलका, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले खिलाड़ी