नई दिल्ली: सोने की कीमत में इस साल करीब 50% तेजी आई है। दुनिया के कई हिस्सों में जारी उथलपुथल के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने पिछले कुछ सालों में सोने की जमकर खरीदारी की है। इस कारण सोने की कीमत में तेजी आई है। हाल में इसकी कीमत 4,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची थी। गोल्डमैन सैश का कहना है कि अगले साल दिसंबर तक इसकी कीमत 4,900 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है।   
   
एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में अब तक 216,265 टन सोना निकाला जा चुका है और अब खदानों में अब केवल 64,000 टन सोना रह गया है। यूक्रेन के साथ युद्ध में फंसे रूस और ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे ज्यादा अनमाइंड गोल्ड रिजर्व है। इन दोनों देशों के पास एक बराबर 12,000 टन गोल्ड रिजर्व है जिसे अब तक निकाला नहीं गया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसके पास 5,000 टन सोने का ज्ञात भंडार है। इंडोनेशिया में 3,800 टन और कनाडा में 3,200 टन सोने का ऐसा भंडार है जिसे अब तक निकाला नहीं गया है।
   
      
कौन-कौन हैं टॉप में
चीन के पास 3,100 टन सोने का ज्ञात भंडार है। अमेरिका के सेंट्रल बैंक के पास दुनिया में सबसे ज्यादा 8,133 टन सोना है लेकिन उसकी खदानों में 3,000 टन सोना है। इसके बाद पेरू (2,500 टन), ब्राजील (2,400 टन), कजाकस्तान (2,300 टन), उजबेकिस्तान (1,800 टन), मेक्सिको(1,400 टन), घाना (1,000 टन), माली (800 टन), कोलंबिया (700 टन) और तंजानिया (400 टन) का नंबर है।
   
सोने के उत्पादन के मामले में चीन सबसे आगे है। इस देश में 2023 में सोने का उत्पादन 378.2 टन रहा था। रूस 321.8 टन के साथ दूसरे नंबर पर रहा। ऑस्ट्रेलिया में 2023 में सोने का उत्पादन 293.8 टन, कनाडा में 191.9 टन, अमेरिका में 166.7 टन, घाना में 135.1 टन, इंडोनेशिया में 132.5 टन, पेरू में 128.8 टन, मेक्सिको में 12.6 टन और उजबेकिस्तान में 119.6 टन था। दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने पिछले लगातार तीन साल 1,000 टन से अधिक सोने की खरीद की।
  
एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में अब तक 216,265 टन सोना निकाला जा चुका है और अब खदानों में अब केवल 64,000 टन सोना रह गया है। यूक्रेन के साथ युद्ध में फंसे रूस और ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे ज्यादा अनमाइंड गोल्ड रिजर्व है। इन दोनों देशों के पास एक बराबर 12,000 टन गोल्ड रिजर्व है जिसे अब तक निकाला नहीं गया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसके पास 5,000 टन सोने का ज्ञात भंडार है। इंडोनेशिया में 3,800 टन और कनाडा में 3,200 टन सोने का ऐसा भंडार है जिसे अब तक निकाला नहीं गया है।
कौन-कौन हैं टॉप में
चीन के पास 3,100 टन सोने का ज्ञात भंडार है। अमेरिका के सेंट्रल बैंक के पास दुनिया में सबसे ज्यादा 8,133 टन सोना है लेकिन उसकी खदानों में 3,000 टन सोना है। इसके बाद पेरू (2,500 टन), ब्राजील (2,400 टन), कजाकस्तान (2,300 टन), उजबेकिस्तान (1,800 टन), मेक्सिको(1,400 टन), घाना (1,000 टन), माली (800 टन), कोलंबिया (700 टन) और तंजानिया (400 टन) का नंबर है।
सोने के उत्पादन के मामले में चीन सबसे आगे है। इस देश में 2023 में सोने का उत्पादन 378.2 टन रहा था। रूस 321.8 टन के साथ दूसरे नंबर पर रहा। ऑस्ट्रेलिया में 2023 में सोने का उत्पादन 293.8 टन, कनाडा में 191.9 टन, अमेरिका में 166.7 टन, घाना में 135.1 टन, इंडोनेशिया में 132.5 टन, पेरू में 128.8 टन, मेक्सिको में 12.6 टन और उजबेकिस्तान में 119.6 टन था। दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने पिछले लगातार तीन साल 1,000 टन से अधिक सोने की खरीद की।
You may also like
 - ऑस्ट्रेलिया का PR चाहिए? किन कोर्सेज की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी
 - भारत-रूस के मजबूत रिश्तों तक पहुंची बात, सुप्रीम कोर्ट भी टेंशन में, इस रशियन महिला ने ऐसा क्या कर दिया?
 - दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है डिजिटल डिटॉक्स ट्रेंड, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत
 - जिस पिता पर लगे थे गंभीर आरोप, उसी की बेटी ने बढ़ाया देश का सम्मान, यूं ही नहीं हर कोई जेमिमा बन जाता
 - हैंडबॉल में लुधियाना ने हराया ऊना




