नई दिल्ली: दुनिया भर के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। इससे दुनिया के टॉप 10 रईसों में से 17 की नेटवर्थ में गिरावट आई। सबसे ज्यादा घाटे में   मार्क जकरबर्ग रहे। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की पेरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में गुरुवार को 11 फीसदी से अधिक गिरावट आई। इससे कंपनी के सीईओ जकरबर्ग की नेटवर्थ में 29.2 अरब डॉलर यानी करीब ₹25,88,50,70,00,000 की गिरावट आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ अब 235 अरब डॉलर रह गई है और वह अमीरों की लिस्ट में तीसरे से पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 28 अरब डॉलर की तेजी आई है।   
   
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने गुरुवार को 15.3 अरब डॉलर गंवाए और उनकी नेटवर्थ 457 अरब डॉलर रह गई है। ओरेकल के फाउंजर लैरी एलिसन को 19.8 अरब डॉलर की चपत लगी और 317 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर जमे हुए हैं। जेफ बेजोस ने 6.6 अरब डॉलर गंवाए लेकिन लैरी पेज 5.31 अरब डॉलर का फायदा हुआ और वह अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पेज की नेटवर्थ 244 अरब डॉलर पहुंच गई है और वह बेजोस (246 अरब डॉलर) से कुछ ही पीछे रह गए हैं।
   
      
अंबानी-अडानी का हाल
इस लिस्ट में सर्गेई ब्रिन (228 अरब डॉलर) छठे, बर्नार्ड अरनॉल्ट (194 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (181 अरब डॉलर) आठवें, जेंसन हुआंग (176 अरब डॉलर) नौवें और माइकल डेल (165 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर है। घरेलू बाजार में गिरावट से मुकेश अंबानी (104 अरब डॉलर) और गौतम अडानी (92.7 अरब डॉलर) की नेटवर्थ में भी गिरावट आई। अंबानी की नेटवर्थ में 1.6 अरब डॉलर और अडानी की नेटवर्थ में 21.2 करोड़ डॉलर की गिरावट रही। वैसे इस साल टॉप 20 रईसों में केवल बिल गेट्स की नेटवर्थ में गिरावट आई है। इस साल वह 39.5 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।
  
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने गुरुवार को 15.3 अरब डॉलर गंवाए और उनकी नेटवर्थ 457 अरब डॉलर रह गई है। ओरेकल के फाउंजर लैरी एलिसन को 19.8 अरब डॉलर की चपत लगी और 317 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर जमे हुए हैं। जेफ बेजोस ने 6.6 अरब डॉलर गंवाए लेकिन लैरी पेज 5.31 अरब डॉलर का फायदा हुआ और वह अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पेज की नेटवर्थ 244 अरब डॉलर पहुंच गई है और वह बेजोस (246 अरब डॉलर) से कुछ ही पीछे रह गए हैं।
अंबानी-अडानी का हाल
इस लिस्ट में सर्गेई ब्रिन (228 अरब डॉलर) छठे, बर्नार्ड अरनॉल्ट (194 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (181 अरब डॉलर) आठवें, जेंसन हुआंग (176 अरब डॉलर) नौवें और माइकल डेल (165 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर है। घरेलू बाजार में गिरावट से मुकेश अंबानी (104 अरब डॉलर) और गौतम अडानी (92.7 अरब डॉलर) की नेटवर्थ में भी गिरावट आई। अंबानी की नेटवर्थ में 1.6 अरब डॉलर और अडानी की नेटवर्थ में 21.2 करोड़ डॉलर की गिरावट रही। वैसे इस साल टॉप 20 रईसों में केवल बिल गेट्स की नेटवर्थ में गिरावट आई है। इस साल वह 39.5 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।
You may also like
 - गजब रोमारियो शेफर्ड... बांग्लादेश के खिलाफ ली हैट्रिक, 38 सेकंड के वीडियो में देखें गेंदबाज का जलवा
 - 'भाभी की उम्र कितनी' सवाल सुनते ही फूट पड़ा गुस्सा, दूल्हे की बहन की पिटाई
 - जेमिमा रोड्रिग्स की स्पीच से प्रभावित हुए सुनील शेट्टी, कहा, 'आप खिलाड़ी और चैंपियन दोनों हैं'
 - बिहार: एनडीए के संकल्प पत्र पर तेजस्वी का तंज, नड्डा और योगी राहुल गांधी पर हमलावर
 - पंजाब: सरकार ने 'रोहू' को राज्य मछली घोषित किया




