छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में अमानक कोल्ड्रिफ सीरप से 23 बच्चों की मौत के मामले में दवा कंपनियों, डॉक्टरों और दवा विक्रेताओं के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ है। आरोप है कि डॉक्टर प्रवीण सोनी ने अपने मरीजों को कोल्ड्रिफ सीरप ही लिखा, जो उनकी पत्नी के मेडिकल स्टोर से बेचा गया। परिजनों ने डॉक्टर पर विशेष स्टोर से दवा खरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, डॉक्टर न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।
दवा कंपनी, डॉक्टर्स और विक्रेताओं का गठजोड़
कोल्ड्रिफ की बिक्री के लालच ने बच्चों की जान ले ली। मध्य प्रदेश में अमानक कोल्ड्रिफ सीरप से 23 बच्चों की मृत्यु के मामले में दवा कंपनियों, डॉक्टरों और दवा विक्रेताओं के गठजोड़ की कहानी सामने आई है। इस गठजोड़ में कंपनियां अपनी दवाएं लिखने के लिए डॉक्टरों को महंगे उपहार और परिवार सहित विदेश में छुट्टियों तक का लुभावना प्रस्ताव भी देती हैं।
डॉक्टर का बचाव कर रहा एसोसिएशन
आरोपित डा. प्रवीण सोनी का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भले ही बचाव कर रहा हो लेकिन जांच में यह सामने आया है कि डॉ. प्रवीण सोनी ने उसके यहां आने वाले बच्चों को कोल्ड्रिफ सीरप ही लिखा। यह उसकी पत्नी ज्योति के स्वामित्व में संचालित मेडिकल स्टोर से बेचा गया। मृत बच्चों के स्वजन ने आरोप लगाया कि डॉ. प्रवीण सोनी इसी स्टोर से दवा खरीदने के लिए दबाव बनाता था। फिलहाल क्लीनिक और मेडिकल स्टोर दोनों सील कर दिए गए हैं।
न्यायित हिरासत में डॉक्टर
डॉ. प्रवीण सोनी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। परासिया के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. प्रवीण सोनी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। इस मामले ने एक बार फिर दवाइयों में दवा के घटकों को लेकर सवाल उठा दिया है। नियमानुसार डाक्टर को जेनरिक दवा लिखनी चाहिए लेकिन ब्रांड कोल्ड्रिफ के प्रति लगाव डॉ. प्रवीण सोनी के लालच की कहानी बता रहा है।
कलेक्टर ने बता दी बड़ी वजह
प्रवीण सोनी के अधिकतर पर्चों पर कोल्ड्रिफ लिखा मिला। छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने बताया कि डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी की मुख्य वजह पत्नी के नाम से मेडिकल स्टोर होना और वहीं से दवा लेने का दबाव बनाना है। डॉक्टर को कोई भी दवा लिखने का पूरा अधिकार है पर किसी दवा विशेष के लिए दवाब बनाना गलत है। डॉ. प्रवीण सोनी के अधिकतर पर्चों पर कोल्ड्रिफ लिखा मिला है। मृत बच्चों के स्वजन ने भी शिकायत की थी कि डॉ. प्रवीण सोनी क्लीनिक के बगल वाले मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए कहता था। यही शिकायतें उसकी गिरफ्तारी का आधार बनी हैं।
दो खुराक में हरी उल्टी
दो साल की मृत बच्ची योजिका ठाकरे की दादी लता ठाकरे ने बताया कि बच्ची को बुखार आया था, हम उसे डॉ. प्रवीण सोनी के पास लेकर गए। उन्होंने कोल्ड्रिफ कफ सीरप लिखा था। पास के मेडिकल स्टोर से दवा लाकर पहली खुराक भी खुद के सामने दिलवाई। इसके बाद हमें मूत्र मापने के लिए एक पात्र भी दिया था। कोल्ड्रिफ की दूसरी खुराक देने के बाद बच्ची ने हरे रंग की उल्टी की, जिससे हमें चिंता हुई। डॉ. प्रवीण सोनी के पास गए तो उन्होंने तुरंत नागपुर ले जाने की सलाह दे दी। वहां बच्ची का 24 दिन इलाज चला, हमारे लाखों रुपये खर्च हो गए, पर उसकी जान नहीं बच सकी।
दवा कंपनी, डॉक्टर्स और विक्रेताओं का गठजोड़
कोल्ड्रिफ की बिक्री के लालच ने बच्चों की जान ले ली। मध्य प्रदेश में अमानक कोल्ड्रिफ सीरप से 23 बच्चों की मृत्यु के मामले में दवा कंपनियों, डॉक्टरों और दवा विक्रेताओं के गठजोड़ की कहानी सामने आई है। इस गठजोड़ में कंपनियां अपनी दवाएं लिखने के लिए डॉक्टरों को महंगे उपहार और परिवार सहित विदेश में छुट्टियों तक का लुभावना प्रस्ताव भी देती हैं।
डॉक्टर का बचाव कर रहा एसोसिएशन
आरोपित डा. प्रवीण सोनी का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भले ही बचाव कर रहा हो लेकिन जांच में यह सामने आया है कि डॉ. प्रवीण सोनी ने उसके यहां आने वाले बच्चों को कोल्ड्रिफ सीरप ही लिखा। यह उसकी पत्नी ज्योति के स्वामित्व में संचालित मेडिकल स्टोर से बेचा गया। मृत बच्चों के स्वजन ने आरोप लगाया कि डॉ. प्रवीण सोनी इसी स्टोर से दवा खरीदने के लिए दबाव बनाता था। फिलहाल क्लीनिक और मेडिकल स्टोर दोनों सील कर दिए गए हैं।
न्यायित हिरासत में डॉक्टर
डॉ. प्रवीण सोनी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। परासिया के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. प्रवीण सोनी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। इस मामले ने एक बार फिर दवाइयों में दवा के घटकों को लेकर सवाल उठा दिया है। नियमानुसार डाक्टर को जेनरिक दवा लिखनी चाहिए लेकिन ब्रांड कोल्ड्रिफ के प्रति लगाव डॉ. प्रवीण सोनी के लालच की कहानी बता रहा है।
कलेक्टर ने बता दी बड़ी वजह
प्रवीण सोनी के अधिकतर पर्चों पर कोल्ड्रिफ लिखा मिला। छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने बताया कि डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी की मुख्य वजह पत्नी के नाम से मेडिकल स्टोर होना और वहीं से दवा लेने का दबाव बनाना है। डॉक्टर को कोई भी दवा लिखने का पूरा अधिकार है पर किसी दवा विशेष के लिए दवाब बनाना गलत है। डॉ. प्रवीण सोनी के अधिकतर पर्चों पर कोल्ड्रिफ लिखा मिला है। मृत बच्चों के स्वजन ने भी शिकायत की थी कि डॉ. प्रवीण सोनी क्लीनिक के बगल वाले मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए कहता था। यही शिकायतें उसकी गिरफ्तारी का आधार बनी हैं।
दो खुराक में हरी उल्टी
दो साल की मृत बच्ची योजिका ठाकरे की दादी लता ठाकरे ने बताया कि बच्ची को बुखार आया था, हम उसे डॉ. प्रवीण सोनी के पास लेकर गए। उन्होंने कोल्ड्रिफ कफ सीरप लिखा था। पास के मेडिकल स्टोर से दवा लाकर पहली खुराक भी खुद के सामने दिलवाई। इसके बाद हमें मूत्र मापने के लिए एक पात्र भी दिया था। कोल्ड्रिफ की दूसरी खुराक देने के बाद बच्ची ने हरे रंग की उल्टी की, जिससे हमें चिंता हुई। डॉ. प्रवीण सोनी के पास गए तो उन्होंने तुरंत नागपुर ले जाने की सलाह दे दी। वहां बच्ची का 24 दिन इलाज चला, हमारे लाखों रुपये खर्च हो गए, पर उसकी जान नहीं बच सकी।
You may also like
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम