Next Story
Newszop

Success Story: पुराने स्मार्टफोन्स को नए जैसा... 21 साल के युवा ने किया कमाल, आज ऐसे खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

Send Push
नई दिल्‍ली: युग भाटिया ने बेहद कम उम्र में जबर्दस्‍त सफलता हासिल की है। गुरुग्राम के 21 साल के इस नौजवान ने 2020 में Control Z नाम की कंपनी शुरू की थी। यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन को नए जैसा बनाने का काम करती है। कंपनी स्‍मार्टफोन को सिर्फ ऊपर से ही ठीक नहीं करती। अलबत्‍ता, स्‍मार्टफोन के अंदर के पार्ट्स को भी बदलती है। कंपनी का लक्ष्य है कि फोन नए जैसे काम करें। युग भाट‍िया की कंपनी 25 करोड़ रुपये का टर्नओवर करने लगी है। आगे कंपनी का टारगेट इसे बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने का है। आइए, यहां युग भाटिया की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।
पुराना स्‍मार्टफोन बन जाता है नया image

युग भाटिया कंट्रोल जेड के सीईओ और संस्‍थापक हैं। यह पुराने स्मार्टफोन को नया बनाने का काम करती है। जब कोई पुराना फोन कंपनी के पास आता है तो उसकी अच्छी तरह से जांच होती है। कुशल इंजीनियर फोन की बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले जैसे जरूरी पार्ट्स को ठीक करते हैं। कंपनी फोन के 80% तक पुराने पार्ट्स को ही इस्तेमाल करने की कोशिश करती है।


हर पार्ट पर दिया जाता है ध्‍यान image

युग भाटिया मोबाइलफोन को 'कंपोनेंट लेवल रिन्‍यूवल' करते हैं। इसका मतलब है कि फोन के हर एक पार्ट को ध्यान से देखा जाता है। जरूरत पड़ने पर वह उसे बदलते हैं। फोन को सिर्फ ऊपर से ठीक नहीं किया जाता है। अंदर के वो सभी जरूरी पार्ट बदल दिए जाते हैं, जिनमें जरा सी भी खराबी की गुंजाइश होती है। ऐसे में पुराने फोन का परफॉर्मेंस नए फोन जैसा हो जाता है।


पर्यावरण पर भी फोकस image

युग भाट‍िया की कंपनी पर्यावरण को बचाने के लिए भी काम कर रही है। नए फोन बनाने से कार्बन का उत्सर्जन होता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। कंपनी पुराने फोनों को ठीक करके बेचती है। इससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है। कंपनी ने अब तक 60,000 फोन को ठीक करके बेचा है। इनमें ज्यादातर ऐपल और वनप्‍लस के हैं। ये फोन नए फोन से 60% कम कीमत पर बेचे जाते हैं। इसका 'रिन्‍यू हब' नाम का रिपेयरिंग सेंटर गुरुग्राम में है। यह सेंटर टेक्नोलॉजी और पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका मकसद स्मार्टफोन को नया बनाने के तरीके को बदलना है। यह सेंटर बांस के पेड़ों के बीच में है। इसमें फोन को नया करने के लिए आधुनिक मशीनें, ISO क्लास 7 के साफ कमरे और AI से चलने वाले जांच सिस्टम हैं।


100 करोड़ पर नजर image

कंपनी अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहती है। वह हर साल 6,00,000 फोन को ठीक करना चाहती है। इसके लिए कंपनी एक रिसर्च डिपार्टमेंट भी बनाने की योजना बना रही है। इससे कंपनी भविष्य में और भी बेहतर तरीके से काम कर पाएगी। कंपनी आगे चलकर 100 करोड़ रुपये के टारगेट को हासिल करना चाहती है। इसका मतलब है कि कंपनी आने वाले सालों में और भी ज्यादा तरक्की करने के मूड में है।

Loving Newspoint? Download the app now