अगली ख़बर
Newszop

मेरी लाश को इन्हें छूने भी नहीं देना... BJP नेता के बेटे अंशुल के सुसाइड नोट ने दहलाया, मामला जान कांप जाएंगे

Send Push
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अनिल कुमार वार्ष्णेय के बेटे अंशुल वार्ष्णेय (34) ने पारिवारिक कलह और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। शनिवार दोपहर उन्होंने अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। मौके से पुलिस को मिला सुसाइड नोट पूरे प्रकरण का दर्दनाक सच सामने लाता है। सुसाइड नोट में अंशुल ने साफ लिखा कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, उसका भाई, उसकी मां, उसके दो मौसा, उसके दो मामा और उसका फुफेरा भाई हैं। मेरी लाश को इन्हें छूने मत देना। इस पंक्ति ने परिवार ही नहीं, पूरे इलाके को दहला दिया।



पत्नी पर गंभीर आरोपअंशुल की शादी 12 वर्ष पहले सोनम से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि सोनम के शादी से पहले ही एक युवक से अवैध संबंध थे, जिन्हें उसने विवाह के बाद भी जारी रखा। ससुराल पक्ष की ओर से लगातार दबाव बनाया गया कि लखनऊ स्थित मकान उनके नाम कर दिया जाए। तलाक के लिए उसे दो करोड़ रुपये दिए जाएं। अंशुल ने पत्नी से अलग होकर लखनऊ की अदालत में तलाक का केस भी दाखिल किया था।



हालांकि, सोनम ने इसके बाद अंशुल पर तीन फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए। लगातार अदालत के चक्कर, धमकियां और नौकरी छिनने की बातें कहकर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। करीब दो साल पहले उसे लखनऊ वाले मकान से मारपीट कर निकाल दिया गया था। इसके बाद से वह किराए पर रह रहा था, जबकि सोनम उसी मकान में रहने लगी।



भड़का था दोनों के बीच विवादअंशुल और सोनम के बीच शुक्रवार को भी विवाद हुआ था। परिजनों के मुताबिक, बहस के दौरान अंशुल ने कहा था कि अब आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। उस पर सोनम ने उसे आत्महत्या कर लेने की चुनौती दे दी। शनिवार सुबह चंदौसी से लौटते समय भी ससुराल पक्ष ने उसे प्रताड़ित किया। आखिरकार, उसी दिन अंशुल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर दी।



घटना के बाद गमगीन माहौल में रविवार को अंशुल का अंतिम संस्कार किया गया। पिता अनिल कुमार वार्ष्णेय ने बहजोई थाने में तहरीर देकर बहू सोनम, सास ममता रानी, साला विष्णु वार्ष्णेय और अन्य पांच रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।



केस दर्ज, जांच शुरूकोतवाल हरीश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में आया सुसाइड नोट चर्चा का विषय बना हुआ है। सुसाइड नोट में कहा गया है कि उन्हें रिश्तों में मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना दी जा रही थी। इस पूरे मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें