Next Story
Newszop

न्यू OTT रिलीज: सैफ और जयदीप की 'ज्वेल थीफ', YOU, 'एम्पुरान', इस हफ्ते लीजिए 8 नई सीरीज और फिल्मों का मजा

Send Push
आधा अप्रैल बीत चुका है। मौसम का मिजाज भी सूरज की तप‍िश के साथ बदलने लगा। खैर, नए हफ्ते की शुरुआत होते ही मौका है OTT पर इस हफ्ते रिलीज हो रही नई वेब सीरीज और फिल्‍मों के बारे में बात करने की। अगले सात दिनों में एक से बढ़कर एक 8 नई और धमाकेदार कहानियां आपके छोटे पर्दे पर दस्‍तक देने वाली हैं। इनमें सबसे अध‍िक चर्चा सोहा अली खान और जयदीप अहलावत की की 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' की है। घर पर हुए जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान की यह पहली फिल्‍म है। जबकि 'पाताल लोक' के हाथीराम यानी जयदीप अहलावत भी इस बार एक अनूठे स्‍टाइलिश अंदाज में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा YOU का पांचवा सीजन भी आ रहा है, जहां जो गोल्डबर्ग की कहानी का अंत होने वाला है। इन सब से इतर मोहनलाल की हालिया रिलीज 250 करोड़ी फिल्‍म 'एल: एम्‍पुरान' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्‍तक देने वाली है। तो आइए, बिना देर कीजिए, नजर डालते हैं 21 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच OTT पर स्‍ट्रीम होने वाली 8 नई फिल्‍मों और वेब सीरीज की लिस्‍ट पर- Jewel Thief - The Heist Begins (April 25) 'ज्वेल थीफ' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्‍म है, जहां रेहान रॉय (सैफ अली खान) एक कमाल का चोर है। क्राइम लॉर्ड राजन औलाख (जयदीप अहलावत) उसे 500 करोड़ रुपये के अफ्रीकन रेड सन हीरे को चुराने का काम सौंपता है। लेकिन यह डकैती इतनी सीधी भी नहीं है। इसमें खतरा तो है ही, साथ ही धोखा और विश्वासघात का भी बड़ा खेल है। रेहान के पीछे जासूस विक्रम पटेल (कुणाल कपूर) भी पड़ा हुआ है। कहानी में मजेदार बात ये भी है कि रेहान की एक्‍स गर्लफ्रेंड फराह (निकिता दत्ता) अब राजन औलाख की बीवी है। फिल्‍म में अनुपम खेर, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ और परेश रावल भी हैं। यह फिल्‍म 25 अप्रैल को OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर र‍िलीज होगी। L2: Empuraan (April 24) पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्‍शन में बनी 'एल 2: एम्‍पुरान' साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्‍म 'लूसिफर' का सीक्‍वल है। स्टीफन नेदुम्पल्ली (मोहनलाल) एक बार फिर से केरल लौटता है। जहां उसका परिवार राजनीतिक साज‍िशों के बीच में फंसा हुआ है। अपने दत्तक पिता रामदास (सचिन खेडेकर) के निधन के बाद स्टीफन ने उनके बेटे जतिन (टोविनो थॉमस) को सत्ता सौंप दी थी। लेकिन जतिन अब भ्रष्ट हो चुका है। वह सांप्रदायिक दलों से गठजोड़ कर लेता है। भाई को गलत रास्ते पर जाता देख उसकी बहन प्रियदर्शिनी (मंजू वॉरियर) उसके विरोध में राजनीति में उतर जाती है। लेकिन जब प्रियदर्शिनी खुद मुश्किलों में घ‍िर जाती है तो स्‍टीफन मदद के लिए आता है। इस फिल्‍म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी एक्‍ट‍िंग की है। 'एल: एम्‍पुरान' को 24 अप्रैल से JioHotstar पर मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ में स्‍ट्रीम किया जाएगा। हिंदी के दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। Ayyana Mane (April 25) 'अय्याना माने' एक कन्‍नड़ वेब सीरीज है। इसकी कहानी 90 के दशक के चिकमगलूर की है। कहानी के केंद्र में एक नई नवेली दुल्‍हन है, जो अपने पति के पैतृक घर आती है। उसे वहां कुछ ठीक नहीं लगता। वहां आसपास लगातार अज्ञात मौतें हो रही हैं। धीरे-धीरे वह खुद को भयानक अनुष्ठानों, पैतृक रहस्यों और कोंडय्या नाम के एक पारिवारिक देवता के फेर में उलझा हुआ पाती है। कहानी में एक वफादार नौकरानी और एक दृढ़ पुलिस अधिकारी है, जिसकी मदद से यह बहू, अपराध, आस्था और अलौकिकता का सामना करती है। यह वेब सीरीज 25 अप्रैल से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ZEE5 पर स्‍ट्रीम होगी। Havoc (April 25) 'द रेड' और 'गैंग्स ऑफ लंदन' फेम गैरेथ इवांस की 'हैवक' एक एक्शन फ‍िल्म है, जो क्रिसमस से ठीक पहले की दो रातों पर आधारित है। यह डिटेक्टिव वॉकर (टॉम हार्डी) की कहानी है, जो एक ड्रग डील के बाद शहर के अंडरवर्ल्ड में घुस जाता है। एक राजनेता के बेटे को बचाने के काम में लगा वॉकर भ्रष्टाचार और साजिश के गहरे जाल को पर्दाफाश करता है। फिल्‍म के कलाकारों में जेसी मेई ली, टिमोथी ओलीफैंट, फॉरेस्ट व्हिटेकर, लुइस गुजमैन और यो यान यान शामिल हैं। यह फिल्‍म 25 अप्रैल से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Netflix पर स्‍ट्रीम होगी। YOU Season 5 (April 24) प्‍यार की सनक जिंदगी के लिए कितनी बड़ी नासूर बन सकती है, यह समझना है तो YOU वेब सीरीज देख‍िए। यह पॉपुलर सीरीज अब अपने अंतिम सीजन-5 तक पहुंच चुका है। जो गोल्डबर्ग की न्यूयॉर्क शहर में वापसी होने वाली है। वह अब मैनहट्टन के एलिट क्‍लास में शामिल एक अमीर व्यक्ति है, जो अपनी पत्नी, केट लॉकवुड-गोल्डबर्ग (शार्लोट रिची) के साथ एक खुशहाल जिंदगी जीने की कोश‍िश करता है। लेकिन उसका काला अतीत फिर से उसके सामने आता है, क्योंकि उसे लॉकवुड परिवार से चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सीरीज में इस बार नए कलाकारों की भी एंट्री है, इनमें ब्रोंटे के रोल में मैडलिन ब्रूअर भी हैं, जो एक खुले विचारों वाली थ‍िएटर आर्टिस्‍ट हैं। ब्रोंटे को देखकर जो गोल्‍डबर्ग के जुनून को फिर से जगाती है। इसके अलावा सीरीज में इस बार नवा माउ, टाटी गैब्रिएल, फ्रैंकी डेमैयो की वापसी भी होने वाली है। 'यू सीजन-5' इस हफ्ते 24 अप्रैल को Netflix पर रिलीज होगी। Étoile (April 24) एमी शेरमेन-पल्लाडिनो और डैनियल पल्लाडिनो की नई सीरीज 'एटोइल', न्यूयॉर्क और पेरिस की बैले कंपनियों के बैकग्राउंड पर बनी है। सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं। यह सीरीज क्रिएटिव डायरेक्‍टर जैक (ल्यूक किर्बी) और जेनेविव (शार्लोट गेन्सबर्ग) पर केंद्रित है। वो अपनी डूबती हुई कंपनियों को फिर से खड़ा करने की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए नई डांसर्स को बुलाया गया है। मार्गुराइट डेरिक्स की जबरदस्‍त कोरियोग्राफी और शानदार कहानी के कारण यह शो बैले डांसिंग की दुनिया की चुनौतियों पर मार्मिक कहानी होने का दम रखती है। 'एटोइल' वेब सीरीज भी 24 अप्रैल को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज होगी। Bullet Train Explosion (April 23) शिंजी हिगुची के डायरेक्‍शन में बनी 'बुलेट ट्रेन एक्‍सप्‍लोजन' एक जापानी एक्शन थ्रिलर है, जो 1975 की क्लासिक 'द बुलेट ट्रेन' का रीमेक है। कहानी हायाबुसा नंबर-60 शिंकानसेन की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक बम लगा हुआ है। अब यदि ट्रेन की रफ्तार 100 किमी/घंटा से कम होती है, तो एक विनाशकारी धमाका होगा। जैसे ही लोकोमोटिव टोक्यो की ओर बढ़ता है, कंडक्टर काज़ुया ताकाइची यात्रियों को बचाने के लिए एक हर कोश‍िश में जुट जाता है। जबकि प्रशासन और अधिकारी बम लगाने वाले की 100 बिलियन येन की फिरौती की मांग को पूरा करने के लिए माथापच्‍ची करने में जुटे हुए हैं। यह फिल्‍म 23 अप्रैल को Netflix पर रिलीज होगी। Andor season 2 (April 23) 'एन्डोर: ए स्टार वॉर्स स्टोरी' अपने दूसरे और आख‍िर सीजन के साथ वापस आ गई है। इस बार कुल 12 एपिसोड हैं। इनमें कैसियन एन्डोर की कहानी आगे बढ़ती है, जो अब विद्रोहियों का नेता बन चुका है। इस सीजन को तीन-तीन एपिसोड के 4 ब्लॉक में दिखाया गया है, जिनमें हर साम्राज्य के खिलाफ बढ़ते संघर्ष को पर्दे पर उतारा गया है। सीरीज में डिएगो लूना ने जहां कैसियन एन्डोर के रोल को फिर से निभाया है, वहीं स्टेलन स्कार्सगार्ड (लुथेन राएल), जेनेविव ओ'रेली (मोन मोथमा), एड्रिया अर्जियोना (बिक्स कैलेन) और फॉरेस्ट व्हिटेकर (सॉ गेरेरा) की भी वापसी हुई है। कलाकारों में एलन टुडिक को व्यंग्यात्मक ड्रॉइड K-2SO और बेन मेंडेलसोहन को ऑरसन क्रेनिक के रूप में फिर से शामिल किया गया है। यह सीरीज आप 23 अप्रैल से JioHotstar पर देख सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now