Next Story
Newszop

बीच सड़क स्कूटी सवार पर झपटा जंगली हाथी, 1 सेकेंड भी लेट होता शख्स तो चली जाती जान

Send Push
कई बार ऐसा होता है कि जानवर खाने की तालाश में जंगल से भटककर सड़कों या रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत फैल जाती है। कभी-कभी तो ये जानवर लोगों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क से गुजर रहे एक विदेशी टूरिस्ट पर एक जंगली हाथी धावा बोल देता है। स्कूटर चला रहे विदेशी को हाथी ने दौड़ायाइस खौफनाक वीडियो को कनाडा के एक ब्लॉगर नोलन सॉमरे ने शूट किया है, जो भारत के किसी जंगल में स्कूटर चला रहे थे। वीडियो की शुरुआत में नोलन एक शांत और हरी-भरी सड़क पर स्कूटर चला रहे होते हैं, तभी सामने उन्हें एक बड़ा हाथी दिखाई देता है, जो सड़क के बीचों-बीच खड़ा होता है। नोलन मजाक में हाथी से कहते हैं, 'आप सड़क पर क्यों आराम कर रहे हैं सर?' सब कुछ नॉर्मल ही लग रहा था, लेकिन तभी पीछे से एक और बाइक सवार आता है। वो हाथी को देखकर कुछ दूरी पर रुक जाता है। आगे क्या हुआ?हाथी को शायद उसकी ये झिझक पसंद नहीं आती और हाथी अचानक उसकी तरफ दौड़ पड़ता है। बाइक सवार तुरंत अपने स्कूटर को मोड़कर तेजी से वहां से भाग निकलता है और सही टाइम पर अपनी जान बचा लेता है। 'शायद टोल टैक्स मांगने आया था' बाद में जब नोलन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया, 'मैंने लगभग अपने दोस्त को हाथी से मरवा दिया था।' इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार और चौंकाने वाले कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बाल-बाल बते दोस्त' दूसरे ने लिखा, 'शायद टोल टैक्स मांगने आया था।' तीसरे ने लिखा, ‘हमला बेहद खतरनाक था।’
Loving Newspoint? Download the app now