Next Story
Newszop

पाकिस्तान की बेटी और बिहार की बहू वजीहा, 12 साल बाद गदर की जगह 'दरबदर 3' जैसे हालात, क्या जाना पड़ेगा सरहद पार?

Send Push
मुजफ्फरपुर: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है। अब दिक्कत उनके सामने भी है जिनके घर में पाकिस्तानी बहू है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐसे घरों में परेशानी शुरू हो गई है। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान के नागरिकों के लिए भारत द्वारा जारी सभी मौजूदा वैध वीजा निलंबित करने के निर्णय पर स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए लॉन्ग टर्म वीजा पर लागू नहीं होगा। मुजफ्फरपुर की वजीहा हयाज का क्या होगा?इस आदेश के बाद मुजफ्फरपुर जिले में शादी कर पति और बच्चों के साथ रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक वजीहा हयाज के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, मगर वजीहा हयाज के पति मोहम्मद तनवीर हैदर साफ तौर पर कह रहे वह भारत की बहू है, वह भारत से नहीं जाएगी। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर महबूब कॉलोनी में रहने वाले तनवीर से कराची की वजीहा हयाज का साल 2012 में निकाह हुआ था। वीजा नवंबर तक ही वैधवजीहा को भारत में दीर्घकालीन वीजा मिला हुआ है जो इस साल नवंबर तक वैध है। 28 फरवरी 2030 तक वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट के आधार पर उसे वीजा मिला था। वीजा अवधि इस साल नवंबर तक ही है। वजीहा ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया है, मगर उसे अब तक नहीं मिली है। तनवीर का कहना है कि निकाह के बाद से वह भारत की हो गई है। अब उनके तीन बच्चे हैं जो भारतीय हैं। अब भारत ही मेरा और मेरे बच्चों का मुल्क- वजीहा27 अप्रैल तक पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने वाले आदेश पर वजीहा के शौहर तनवीर का कहना हैं कि 'न तो केंद्र सरकार की ओर से और ना ही स्थानीय प्रशासन की ओर से मेरी बेगम को कोई निर्देश नहीं दिया गया है, न ही इस संबंध में कोई चिट्ठी आई है।' वहीं, तनवीर की बेगम वजीहा कहती हैं कि '13 साल पहले निकाह के बाद मैं कभी पाकिस्तान नहीं गई। अब यही मेरा मुल्क है।' 2011 में अटारी बॉर्डर से आई थी बिहारमाड़ीपुर के महबूब कॉलोनी के रहने वाले तनवीर बताते हैं कि नया साल 2012 भारत में रह रहे अपने रिश्तेदारों के साथ मानने और शादी समारोह में शामिल होने के लिए वजीहा 30 दिसंबर 2011 को अटारी बॉर्डर से टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं। 31 दिसंबर को दिल्ली पहुंची और उसके बाद 1 जनवरी 2012 को बिहार के छपरा स्थित अपने मां के चाचा के घर पहुंचीं। क्या कहना है वजीहा के पति कावहीजा के पति का कहना है कि 'अब हमें थोड़ी चिंता होने लगी है क्योंकि जो लोग टूरिस्ट वीजा पर आए हैं, उनको भारत सरकार की ओर से वापस जाने के लिए बोला गया है। लेकिन शादी के बाद मेरी पत्नी को लॉन्ग टर्म वीजा मिला चुका है। हर साल इसका एक्सटेंशन करवाना होता है। पिछले 13 साल से लगातार एक्सटेंशन हो रहा है।' बिहारी शौहर करता था सऊदी में जॉबतनवीर ने बताया कि निकाह के समय वह सऊदी अरब में जॉब करते थे वहां से वह भी 3 जनवरी को इस शादी में शामिल होने पहुंचे। जहां उनसे उनकी पहली बार मुलाकात इसी शादी में हुई। मात्र एक सप्ताह में ही दोनों परिवारों कि रजामंदी से 9 जनवरी 2012 को पाकिस्तान के कराची (सिंध) की रहने वाली वजीहा से निकाह हो गया। तब से वजीहा परिवार के साथ ही मुजफ्फरपुर में रह रही है।
Loving Newspoint? Download the app now