Next Story
Newszop

Jaat Collection Day 2: दूसरे दिन ही लुढ़क गई 'जाट', बुरी तरह लड़खड़ाई सनी देओल की फिल्म, जानिए कितनी की कमाई

Send Push
सनी देओल की 'जाट' से बड़ी उम्मीदें थीं। रिलीज वाले दिन फिल्म देखने के बाद जिस तरह के रिव्यूज सामने आ रहे थे, उससे लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस धमाका करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिर्फ 9.5 करोड़ की ओपनिंग करने वाली 'जाट' दूसरे दिन भी नहीं संभल पाई और कमाई गिर गई। दूसरे दिन सिनेमाघरो में कम भीड़ नजर आई। पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन सुबह के शोज से लेकर रात तक के शोज में ऑक्यूपेंसी रेट घट गया, यानी कम दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। आइए बताते हैं कि 'जाट' ने दूसरे दिन की कितनी कमाई की।'जाट' में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार सिंह भी हैं। जहां सनी देओल अपने 80s-90s वाले रूप से छा गए, वहीं रणदीप ने भी दर्शकों को विलेन बनकर चौंका दिया। दोनों की फिल्म में खूब तारीफ हुई, पर यह तारीफ कमाई के रूप में नहीं दिखी। 'जाट' कलेक्शन डे 2Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जाट' ने दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ का कारोबार किया था। इसकी कमाई अब और लुढ़क गई। इस तरह इसने दो दिन में देशभर में 16.50 करोड़ कमा लिए हैं। हालांकि, ये भी शुरुआती आंकड़े हैं। वहीं, फिल्मों के जानकारों के मुताबिक, अगर कोई फिल्म गुरुवार को किसी हॉलिडे पर रिलीज की जाती है, तो शुक्रवार को कलेक्शन गिरना स्वाभाविक है। वीकेंड पर 25-30 करोड़ कमा सकती है 'जाट'अब देखना होगा कि वीकेंड पर 'जाट' की कमाई और बढ़ती है या फिर घट जाएगी। हालांकि, इतनी ठंडी ओपनिंग के बावजूद 'जाट', 'गदर 2' के बाद सनी देओल के करियर की दूसरी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। हालांकि, कोमल नाहटा ने 'अमर उजाला' को बताया कि 'जाट' को शनिवार और रविवार को फायदा मिल सकता है। यह पहले वीकेंड में 25-30 करोड़ रुपये कमा लेगी।
Loving Newspoint? Download the app now