फिल्म मेकर और प्रड्यूसर एक्टर राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बीमारी का जिक्र किया है और बताया कि उन्हें पता चला कि दिमाग तक जाने वाली उनकी दोनों कैरोटिड धमनियां (carotid arteries जो मस्तिष्क तक खून पहुंचाती हैं) वो 75 प्रतिशत से अधिक ब्लॉक’ हो गई हैं। इसके बाद वे इलाज करवाने के लिए अस्पताल गए थे।
राकेश रोशन (75) ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की और अपना हेल्थ अपडेट भी दिया। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि वो स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
राकेश रोशन ने कहा- इसके लक्षण नहीं दिख रहे थे
रोशन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'ये हफ्ता वाकई चौंकाने वाला रहा। रूटीन हेल्थ चेकअप के दौरान हार्ट की सोनोग्राफी कर रहे डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी। संयोग से हमें पता चला कि मस्तिष्क तक जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड आर्टरीज़ 75 प्रतिशत से अधिक ब्लॉक थीं। हालांकि इसके लक्षण नहीं दिख रहे थे।'
कहा- अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं
उन्होंने खुलासा किया कि अगर इस स्थिति को नजरअंदाज किया जाता तो यह बेहद खतरनाक हो सकती है। डायरेक्टर ने कहा, 'मैं तुरंत अस्पताल में भर्ती हो गया और इलाज करवाया। अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और जल्द अपने काम पर लौटने की उम्मीद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे दूसरों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की प्रेरणा मिलेगी, खासकर जहां दिल और दिमाग का सवाल है।'
बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है
एक्टर ऋतिक रोशन के पिता रोशन ने कहा कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को नियमित रूप से ‘हार्ट सीटी स्कैन’ और ‘कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी’ जैसे स्कैन करवाने चाहिए, जिन्हें अक्सर पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है।’ रोशन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह याद रखना जरूरी है कि बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। मैं आप सभी के लिए एक स्वस्थ और सतर्क, सचेत वर्ष की कामना करता हूं।’
अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ के को-प्रड्यूसर भी होंगे राकेश
राकेश रोशन को ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना... प्यार है’, और ‘कोई... मिल गया’ जैसी हिट फिल्मों और इसके सीक्वल के लिए जाना जाता है। वो ऋतिक की अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ के को-प्रड्यूसर भी होंगे।
राकेश रोशन (75) ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की और अपना हेल्थ अपडेट भी दिया। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि वो स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
राकेश रोशन ने कहा- इसके लक्षण नहीं दिख रहे थे
रोशन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'ये हफ्ता वाकई चौंकाने वाला रहा। रूटीन हेल्थ चेकअप के दौरान हार्ट की सोनोग्राफी कर रहे डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी। संयोग से हमें पता चला कि मस्तिष्क तक जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड आर्टरीज़ 75 प्रतिशत से अधिक ब्लॉक थीं। हालांकि इसके लक्षण नहीं दिख रहे थे।'
कहा- अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं
उन्होंने खुलासा किया कि अगर इस स्थिति को नजरअंदाज किया जाता तो यह बेहद खतरनाक हो सकती है। डायरेक्टर ने कहा, 'मैं तुरंत अस्पताल में भर्ती हो गया और इलाज करवाया। अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और जल्द अपने काम पर लौटने की उम्मीद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे दूसरों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की प्रेरणा मिलेगी, खासकर जहां दिल और दिमाग का सवाल है।'
बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है
एक्टर ऋतिक रोशन के पिता रोशन ने कहा कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को नियमित रूप से ‘हार्ट सीटी स्कैन’ और ‘कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी’ जैसे स्कैन करवाने चाहिए, जिन्हें अक्सर पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है।’ रोशन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह याद रखना जरूरी है कि बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। मैं आप सभी के लिए एक स्वस्थ और सतर्क, सचेत वर्ष की कामना करता हूं।’
अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ के को-प्रड्यूसर भी होंगे राकेश
राकेश रोशन को ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना... प्यार है’, और ‘कोई... मिल गया’ जैसी हिट फिल्मों और इसके सीक्वल के लिए जाना जाता है। वो ऋतिक की अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ के को-प्रड्यूसर भी होंगे।
You may also like
PPF ˏ से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
हिंदू ˏ होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर
सोया ˏ हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता
शुद्ध ˏ शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस, अंडे तक को भी नहीं लगाती हैं हाथ, लिस्ट में है नाम कई
गठिया, ˏ अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा