Next Story
Newszop

34999 में मिलेगा 79999 रुपये वाला Nothing Phone 3, जानें क्या है फ्लिपकार्ट सेल के ऑफर की सच्चाई

Send Push
79,999 रुपये में लॉन्च हुआ Nothing Phone 3 अब आधे से भी कम दाम में मिलेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन को ऑफर्स के साथ 60 या 70 हजार रुपये से कम में नहीं खरीद पाएंगे तो बता दें कि ऐसा नहीं है। यह स्मार्टफोन आपको 35000 रुपये से भी कम में मिलेगा। जी हां, क्या आपने कभी सोचा है कि कोई फ्लैगशिप फोन इतनी कीमत में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर कहीं और नहीं बल्कि 23 सितंबर से शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल 2025 में दिया जाएगा। आइये, जानते हैं कैसे।







79,999 रुपये वाला फोन मिलेगा 34,999 रुपये मेंफ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल 2025 के लिए पेज लाइव किया है, जिस पर ऑफर्स बताए जा रहे हैं। इस पेज पर Nothing Phone 3 की भी कीमत बताई गई है। फोन सेल में 34,999 रुपये में मिलेगा। इसका मतलब है कि फोन लॉन्च कीमत से आधी से भी ज्यादा कम दाम में खरीदा जा सकेगा।







क्या सच में मिलेगा ऑफर?बता दें कि अभी फ्लिपकार्ट पेज पर सिर्फ फोन की कीमत बताई गई हैं। हालांकि, 34,999 रुपये के साथ * लगा है। इसका मतलब है कि यह कीमत कई ऑफर्स के साथ मिलेगी, लेकिन अभी ऑफर्स रिवील नहीं किए गए हैं।







सिर्फ इन लोगों को मिलेगा इस कीमत में फोनसेल में नथिंग फोन 3 की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों ने ट्वीट करके बताया है कि फोन किस तरह 34,999 रुपये में मिलेगा। टेक कंटेंट क्रिएटर्स Sufiyan Technology ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें नथिंग फोन 3 के ऑफर्स की डिटेल दी गई है। उनके ट्वीट के अनुसार, फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ Nothing Phone 1 और Phone 2 का इस्तेमाल कर रहे लोगों को नथिंग फोन 3 पर 30 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलेगा।



फोन एक्सचेंज करने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा और कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट होगा। इस तरह इन सभी ऑफर्स के साथ फोन 34,999 रुपये का मिल पाएगा। इसका मतलब है कि केवल नथिंग फोन 1 और 2 यूजर्स को इस कीमत में फोन मिलेगा। अब फ्लिपकार्ट सेल लाइव होने पर ही सटीक ऑफर पता चलेंगे।



नथिंग फोन 3 के अलावा Flipkart BBD Sale 2025 में कंपनी के और भी स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी। Nothing Phone 3a Pro को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। Phone 2a को 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, Phone 2a Plus सेल में 17,999 रुपये का मिलेगा।
Loving Newspoint? Download the app now