रामबाबू मित्तल, मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को कॉल कर वारदात की सूचना दी। फोन पर उसने कहा, "मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, डेड बॉडी घर में पड़ी है, आकर उठा लो।"
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो आरोपी रविशंकर जाटव (28) पत्नी की लाश के पास बैठा मिला। शव खून से लथपथ था और चेहरे, सिर व पेट पर चाकुओं के कई वार नजर आ रहे थे। मृतका की पहचान सपना (25) के रूप में हुई, जिसकी शादी 23 जनवरी को ही हुई थी। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग या शक का मामला मानकर जांच कर रही है।
बुरे सपने का बहाना बनाकर मिलने आया था पति
मूलरूप से मेरठ के हापुड़ अड्डा स्थित चमार दरवाजा की रहने वाली सपना अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। उसके माता-पिता की मौत 18 साल पहले हो चुकी थी। बहन-जीजा ने ही उसका पालन-पोषण किया और शादी भी कराई।
तीज के मौके पर सपना 26 जुलाई को बहन के घर अम्हेड़ा गांव आई थी। शनिवार सुबह रविशंकर ने पहले जीजा को फोन किया, पूछा कि वह घर पर रहेगा या नहीं। जब जीजा ने बाहर रहने की बात कही, तो उसने सपना को फोन कर बताया कि उसने बुरा सपना देखा है और मिलना चाहता है। सुबह करीब 9 बजे रविशंकर बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा। घर में उस समय कोई नहीं था। बहन सरिता मोहल्ले में गई हुई थी और दोनों बच्चे स्कूल। रविशंकर सीधे ऊपर वाले कमरे में सपना के पास गया। करीब दो घंटे बाद, 11 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी दी।
बेटी की तरह पाला था
सपना के जीजा मुन्ना ने बताया कि जब वह 7 साल की थी, तभी उसके माता-पिता चल बसे थे। तब से वह हमारे साथ रही, उसे बेटी की तरह पाला। उन्होंने कहा, "आज भी यकीन नहीं हो रहा कि रविशंकर ने ऐसा कर दिया। उसने सुबह सपना को फोन कर बताया था कि उसका मन बेचैन है और वह मिलने आ रहा है।"
वारदात के बाद जब मोहल्ले वालों ने पुलिस को देखा, तो मुन्ना को फोन किया गया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि सपना का शव खून से लथपथ था और पास में ही चाकू पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है, लेकिन पुलिस शक के आधार पर प्रेम-प्रसंग या घरेलू विवाद की कड़ी को खंगाल रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो आरोपी रविशंकर जाटव (28) पत्नी की लाश के पास बैठा मिला। शव खून से लथपथ था और चेहरे, सिर व पेट पर चाकुओं के कई वार नजर आ रहे थे। मृतका की पहचान सपना (25) के रूप में हुई, जिसकी शादी 23 जनवरी को ही हुई थी। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग या शक का मामला मानकर जांच कर रही है।
बुरे सपने का बहाना बनाकर मिलने आया था पति
मूलरूप से मेरठ के हापुड़ अड्डा स्थित चमार दरवाजा की रहने वाली सपना अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। उसके माता-पिता की मौत 18 साल पहले हो चुकी थी। बहन-जीजा ने ही उसका पालन-पोषण किया और शादी भी कराई।
तीज के मौके पर सपना 26 जुलाई को बहन के घर अम्हेड़ा गांव आई थी। शनिवार सुबह रविशंकर ने पहले जीजा को फोन किया, पूछा कि वह घर पर रहेगा या नहीं। जब जीजा ने बाहर रहने की बात कही, तो उसने सपना को फोन कर बताया कि उसने बुरा सपना देखा है और मिलना चाहता है। सुबह करीब 9 बजे रविशंकर बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा। घर में उस समय कोई नहीं था। बहन सरिता मोहल्ले में गई हुई थी और दोनों बच्चे स्कूल। रविशंकर सीधे ऊपर वाले कमरे में सपना के पास गया। करीब दो घंटे बाद, 11 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी दी।
बेटी की तरह पाला था
सपना के जीजा मुन्ना ने बताया कि जब वह 7 साल की थी, तभी उसके माता-पिता चल बसे थे। तब से वह हमारे साथ रही, उसे बेटी की तरह पाला। उन्होंने कहा, "आज भी यकीन नहीं हो रहा कि रविशंकर ने ऐसा कर दिया। उसने सुबह सपना को फोन कर बताया था कि उसका मन बेचैन है और वह मिलने आ रहा है।"
वारदात के बाद जब मोहल्ले वालों ने पुलिस को देखा, तो मुन्ना को फोन किया गया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि सपना का शव खून से लथपथ था और पास में ही चाकू पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है, लेकिन पुलिस शक के आधार पर प्रेम-प्रसंग या घरेलू विवाद की कड़ी को खंगाल रही है।
You may also like
पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की: सहारनपुर में नया मामला
टी20आई क्रिकेट में चीन की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, महज 8 रन पर ऑल आउट
गोलाघाट में भूमि अतिक्रमण हटाने का अभियान 8 अगस्त को
सहयोगी के अलावा संघ की भी सहमति ली जाएगी? पिछले प्रयोग से सबक लेकर बीजेपी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर कर रही विचार
सऊदी अरब ने एक ही दिन में आठ लोगों को फांसी पर लटकाया, सात विदेशी नागरिक, जानें किस जुर्म में हुई सजा