आरा: बिहार के भोजपुर जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरा पुलिस ने एक सक्रिय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में साइबर अपराध में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। मामला आरा शहर के नवादा की एक युवती की शिकायत से जुड़ा है। युवती ने दर्ज कराई थी साइबर ठगी की शिकायतयुवती ने जिले के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे नौकरी दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। शिकायत मिलते ही भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व साइबर थाना प्रभारी सह पुलिस उपाधीक्षक अब्बू सैफी मुर्तजा ने किया। 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल-चेकबुक बरामदइस विशेष टीम में साइबर थाना के अधिकारी, सशस्त्र बल और टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल थे। टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए मधुबनी और दरभंगा जिलों से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 5 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 14 सिम कार्ड और 27 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगीपूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- मोहम्मद सुल्तान (पिता: मोहम्मद नसीम) – मड़वाघाट बलुआ, थाना मनीगाछी, जिला दरभंगा
- मोहम्मद दस्तगीर आलम (पिता: आदिम कलीम) – गिदरगंज, थाना अंधड़ाठाड़ी, जिला मधुबनी
- मोहम्मद शाहनवाज (पिता: मोहम्मद गुरफान) – गिदरगंज, थाना अंधड़ाठाड़ी, जिला मधुबनी
- मोहम्मद अनस (पिता: मोहम्मद राजऊलाह) – अमैला बाजार, थाना अंधड़ाठाड़ी, जिला मधुबनी
- मोहम्मद फजल (पिता: मोहम्मद नाजिम) – मड़वाघाट बलुआ, थाना मनीगाछी, जिला दरभंगा
- मोहम्मद तारिक अनवर (पिता: मोहम्मद मुस्लिम) – गिदरगंज, थाना अंधड़ाठाड़ी, जिला मधुबनी
You may also like
क्या है विश्व दूरसंचार दिवस? जानें इसके महत्व और इतिहास
विवादों में विधायक बालमुकुंदाचार्य का वीडियो, कांग्रेस बोली 'तिरंगे का अपमान कब तक सहेगा राजस्थान'
जानिए उस गांव के बारे में जहां शनिदेव का हुआ जन्म, घरों के दरवाजे पर नहीं है कुंडी, मान्यता ये कि चोरी की तो अंधे हो जाएंगे
एक नोज पिन बनी अहम सुराग! नाले में मिला पत्नी का शव, कारोबारी पति ही निकला कातिल, ऐसे सुलझी पूरी गुत्थी
वजन कम करती है ये हेल्थी डाइट अपनाये आप भी, नहीं आने देती कमजोरी