भारत के सबसे रईस बिजनेसमैन में से एक यशोवर्धन बिड़ला को भला कौन नहीं जानता। अपने काम के साथ ही वह फैशनेबल अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं, तो अब 2 नवंबर को बेटे वेदांत बिड़ला की शादी के बाद से ही उनके परिवार पर सबकी नजरें हैं। जिनका 3 नवंबर को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, तो उसमें बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लग गया।
हालांकि, अब रिसेप्शन के बाद वेदांत और उनकी दुल्हनिया तेजल कुलकर्णी की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। जिसमें उनकी रईसी और रॉयल अंदाज साफ नजर आया। शादी के लिए कोई शाही महल या लैविश वेन्यू न चुनकर उन्होंने बिड़ला हाउस में ही सात फेरे लिए। 100 साल पुराने इस 425 करोड़ के घर में अपनी शाही शादी के लिए दुल्हनिया लाल लहंगे में सजीं और किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं। (फोटो साभार: योगेन शाह/ इंस्टाग्राम @raabta.studios)
एमी पटेल ने किया स्टाइल
वेदांत और तेजल की शादी की तस्वीरें जब से सोशल मीडिया पर आई हैं, हर कोई दूल्हा- दुल्हन के रॉयल लुक की तारीफ ही कर रहा है। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने बड़ी- ही खूबसूरती से स्टाइल किया कि उन्हें देखकर लगा कि वे किसी राजघराने के परिवार से आते हैं। वैसे भी 3000 करोड़ के मालिक का बेटा होने भी कुछ कम नहीं है। तभी तो शादी की एक-एक डीटेल में रईसी साफ झलकी। वहीं, अरबपति का बेटा होने के बाद भी वेदांत का अपनी दुल्हन के लहंगे को संभालना और वरमाला के बाद गले लगाने वाला अंदाज दिल जीत गया। जहां उनके संस्कार भी साफ दिखे।
लाल लहंगे में तेजल दिखीं खूबसूरत
शादी के लिए तेजल लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर तैयार हुईं। जिसकी हर कली को हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया है। जिन पर हुआ सेम एब्सट्रैक्ट पैटर्न कमाल का लगा, तो बॉर्डर को भी अलग- अलग डिजाइन से बनाकर हाइलाइट करने वाला अंदाज इसकी ब्यूटी को बढ़ा गया। जहां सबसे आखिर में जालीदार पैटर्न बना है, तो ऊपर पैच वर्क से डीटेलिंग करके फिर जालीदार पैटर्न बनाया। जिस पर हुआ जरी वर्क सुंदर लगा।
बेहद खूबसूरत है दुल्हनिया का लुक
दो दुपट्टे स्टाइल कर पूरा किया लुक
तेजल ने अपने इस कलीदार लहंगे को हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिसकी सिर्फ हाफ स्लीव्स के बॉर्डर पर लहंगा जैसा काम हुआ है, तो बाकी हिस्से पर सुनहरी बूटियां बनी हैं। वहीं, उन्होंने हर दुल्हन की तरह दो दुपट्टे स्टाइल किए। जहां साइड दुपट्टे को उन्होंने सीधे पल्लू की तरह लगाकर दूसरे को सिर पर ओढ़कर वेल बनाई। जिस पर सुनहरे सेक्विन सितारों और धागों से फ्लोरल बेल बनी है, तो बॉर्डर को लेस लगाकर चौड़ा रखा और फिर बीच में सितारों से डीटेलिंग की। जिससे लाल लहंगे में दुल्हनिया का नूर और निखरकर सामने आया।
जूलरी भी है क्लासी
अपने लुक को स्टाइल करने के लिए तेजल ने जूलरी को भी एकदम परफेक्ट और क्लासी फील वाला रखा। जहां उनकी वाइट पर्ल्स वाले मांग टीके के साथ शीश पट्टी हो या फिर, डायमंड नथ और हार, सब बेहद सुंदर लगा। वहीं, मेहंदी वाले हाथों में लाल चूड़ा डाल उन्होंने मैचिंग हाथ फूल भी पहना। जिससे तेजल का लुक बेहद स्टनिंग बन गया।
देखिए कैसे अपनी दुल्हन का लहंगा संभालते दिखे वेदांत
डायमंड कलगी लगा दूल्हे राजा भी छाए
अब दूल्हे राजा की बात करते हैं, जो आइवरी कलर की शेरवानी और चूड़ीदार पहन अपनी दुल्हनिया के लाल ब्राइडल लहंगे को कॉम्प्लिमेंट कर गए। जहां उनकी शेरवानी को फूल और पत्ती जैसा डिजाइन बनाकर सजाया गया है, तो सेक्विन सितारे ऐड करके चमक भी जोड़ी। जिसके साथ मैचिंग स्टॉल और हल्की बेज टोन वाली सेक्विन सितारों के बॉर्डर से सजी पग जची, तो डायमंड कलगी ने पूरे लुक की फील को और रीच बना दिया।
हालांकि, अब रिसेप्शन के बाद वेदांत और उनकी दुल्हनिया तेजल कुलकर्णी की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। जिसमें उनकी रईसी और रॉयल अंदाज साफ नजर आया। शादी के लिए कोई शाही महल या लैविश वेन्यू न चुनकर उन्होंने बिड़ला हाउस में ही सात फेरे लिए। 100 साल पुराने इस 425 करोड़ के घर में अपनी शाही शादी के लिए दुल्हनिया लाल लहंगे में सजीं और किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं। (फोटो साभार: योगेन शाह/ इंस्टाग्राम @raabta.studios)
एमी पटेल ने किया स्टाइल
वेदांत और तेजल की शादी की तस्वीरें जब से सोशल मीडिया पर आई हैं, हर कोई दूल्हा- दुल्हन के रॉयल लुक की तारीफ ही कर रहा है। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने बड़ी- ही खूबसूरती से स्टाइल किया कि उन्हें देखकर लगा कि वे किसी राजघराने के परिवार से आते हैं। वैसे भी 3000 करोड़ के मालिक का बेटा होने भी कुछ कम नहीं है। तभी तो शादी की एक-एक डीटेल में रईसी साफ झलकी। वहीं, अरबपति का बेटा होने के बाद भी वेदांत का अपनी दुल्हन के लहंगे को संभालना और वरमाला के बाद गले लगाने वाला अंदाज दिल जीत गया। जहां उनके संस्कार भी साफ दिखे।
लाल लहंगे में तेजल दिखीं खूबसूरत
शादी के लिए तेजल लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर तैयार हुईं। जिसकी हर कली को हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया है। जिन पर हुआ सेम एब्सट्रैक्ट पैटर्न कमाल का लगा, तो बॉर्डर को भी अलग- अलग डिजाइन से बनाकर हाइलाइट करने वाला अंदाज इसकी ब्यूटी को बढ़ा गया। जहां सबसे आखिर में जालीदार पैटर्न बना है, तो ऊपर पैच वर्क से डीटेलिंग करके फिर जालीदार पैटर्न बनाया। जिस पर हुआ जरी वर्क सुंदर लगा।
बेहद खूबसूरत है दुल्हनिया का लुक
दो दुपट्टे स्टाइल कर पूरा किया लुक
तेजल ने अपने इस कलीदार लहंगे को हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिसकी सिर्फ हाफ स्लीव्स के बॉर्डर पर लहंगा जैसा काम हुआ है, तो बाकी हिस्से पर सुनहरी बूटियां बनी हैं। वहीं, उन्होंने हर दुल्हन की तरह दो दुपट्टे स्टाइल किए। जहां साइड दुपट्टे को उन्होंने सीधे पल्लू की तरह लगाकर दूसरे को सिर पर ओढ़कर वेल बनाई। जिस पर सुनहरे सेक्विन सितारों और धागों से फ्लोरल बेल बनी है, तो बॉर्डर को लेस लगाकर चौड़ा रखा और फिर बीच में सितारों से डीटेलिंग की। जिससे लाल लहंगे में दुल्हनिया का नूर और निखरकर सामने आया।
जूलरी भी है क्लासी
अपने लुक को स्टाइल करने के लिए तेजल ने जूलरी को भी एकदम परफेक्ट और क्लासी फील वाला रखा। जहां उनकी वाइट पर्ल्स वाले मांग टीके के साथ शीश पट्टी हो या फिर, डायमंड नथ और हार, सब बेहद सुंदर लगा। वहीं, मेहंदी वाले हाथों में लाल चूड़ा डाल उन्होंने मैचिंग हाथ फूल भी पहना। जिससे तेजल का लुक बेहद स्टनिंग बन गया।
देखिए कैसे अपनी दुल्हन का लहंगा संभालते दिखे वेदांत
डायमंड कलगी लगा दूल्हे राजा भी छाए
अब दूल्हे राजा की बात करते हैं, जो आइवरी कलर की शेरवानी और चूड़ीदार पहन अपनी दुल्हनिया के लाल ब्राइडल लहंगे को कॉम्प्लिमेंट कर गए। जहां उनकी शेरवानी को फूल और पत्ती जैसा डिजाइन बनाकर सजाया गया है, तो सेक्विन सितारे ऐड करके चमक भी जोड़ी। जिसके साथ मैचिंग स्टॉल और हल्की बेज टोन वाली सेक्विन सितारों के बॉर्डर से सजी पग जची, तो डायमंड कलगी ने पूरे लुक की फील को और रीच बना दिया।
You may also like

पैसेंजर्स की लंबी लाइन, दिल्ली में इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स में देरी, जानें क्या है कारण

रवि किशन को धमकी देने वाला निकाल फर्जी बिहारी, आरा को बदनाम करने पर पवन सिंह ने जताई नाराजगी

भारत में स्टील उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए PLI योजना का तीसरा चरण शुरू

दिल्ली का प्रदूषण और राजनीति का 'स्मोक स्क्रीन', दीपावली नहीं, इन वजहों ने सांस में घुल रहा जहर

पाकिस्तान में सोनपापड़ी की बढ़ती मांग: भारत की मिठाई की कीमतें चौंकाने वाली




