Next Story
Newszop

क्या है FWA सर्विस, जिसमें Jio बनी दुनिया की नंबर वन कंपनी, अमेरिका की टी-मोबाइल को पीछे छोड़ा

Send Push
रिलायंस जियो FWA सर्विस के क्षेत्र में दुनिया की नंबर वन कंपनी बन गई है। 74 लाख से अधिक ग्राहक जियो की FWA सर्विस से जुड़े हैं। यह जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने बताया है कि अमेरिका की टी-मोबाइल (T mobile) को पीछे छोड़कर रिलायंस जियो अब पहले पायदान पर पहुंच गई है। रिलायंस जियो FWA यानी फिक्‍स्‍ड वायरलैस एक्सेस के तहत जियो एयर फाइबर सर्विस चलाती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में मुकेश अंबानी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जियो एयर फाइबर के साथ जियो फाइबर भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जियो 2 करोड़ से अधिक परिसरों को कनेक्ट कर चुका है।





Jio FWA सर्विस क्‍या है FWA सर्विस का मतलब है- फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस। एक ऐसा कनेक्‍शन जिसकी मदद से किसी जगह तक वायरलैस तरीके से ब्रॉडबैंड पहुंचाया जाता है। साल 2023 में जियो ने 5जी नेटवर्क का इस्‍तेमाल करते हुए FWA सर्विस को शुरू किया था। कंपनी ने जियो एयरफाइबर और जियो एयरफाइबर मैक्‍स के तहत इस सेवा को शुरू किया था। सर्विस के तहत यूजर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट, ओटीटी ऐप्‍स का सब्‍सक्र‍िप्‍शन और लाइव टीवी चैनल्‍स का एक्‍सेस दिया जाता है।





21 करोड़ से ज्‍यादा 5जी सब्‍सक्राइबर्स जियो का कहना है कि उसने 5जी ग्राहकों को भी तेजी के साथ अपने साथ जोड़ा है। कंपनी ने बताया है कि जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से 21 करोड़ 30 लाख से अधिक ग्राहक जुड़ चुके हैं। वित्तीय मजबूती में भी कंपनी ने कई कामयाबियां हासिल की हैं। कंपनी का कहना है कि 30 जून 2025 तक जियो नेटवर्क से कुल 49 करोड़ 81 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े थे। बीते तीन महीनों में उसने 99 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। हाल के महीनों में जियो की प्रति ग्राहक डेटा की खपत 37 GB/प्रतिमाह रही। जियो का कुल डेटा ट्रैफिक भी 24% की बढ़ोतरी के साथ 54.7 अरब GB तक पहुंच गया है।





जियो पीसी के रिचार्ज प्‍लान लॉन्‍च जियो ने अपनी क्‍लाउस पीसी सर्विस जियो पीसी को हाल में लॉन्‍च किया है। जियो की वेबसाइट पर अब जियो पीसी के रिचार्ज प्‍लान्‍स पेश कर दिए गए हैं। जियो पीसी का सबसे सस्‍ता रिचार्ज 599 रुपये का है। इसमें जीएसटी शुल्‍क शामिल नहीं है। प्‍लान की वैलिडि‍टी एक महीना है। इस दौरान अनलिमिटेड यूज, 8 जीबी रैम और 100 जीबी स्‍टोरेज ऑफर किया जाता है। दूसरा प्‍लान 999 रुपये का है। यह दो महीनों की वैलिड‍िटी के साथ अनलिमिटेड यूजेज, 8 जीबी रैम और 100 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज ऑफर करता है। तीसरा प्‍लान 2499 रुपये में 8 महीनों की वैलिडि‍टी, 8 जीबी रैम और 100 जीबी स्‍टोरेज ऑफर करता है। चौथा प्‍लान 4599 रुपये का है, जिसमें 15 महीनों के लिए 8 जीबी रैम, 100 जीबी स्‍टोरेज के लिए अनलिमिटेड यूजेज दिया जा रहा है। पांचवां प्‍लान एक ऑफर है, जिसमें 1499 रुपये में 4 महीनों के लिए अनलिमिटेड यूजेज, 8 जीबी रैम और 100 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now