Next Story
Newszop

The Family Man Season 3: मनोज बाजपेयी ने बताया कब आ रही ये हिट सीरीज, जयदीप अहलावत को लेकर कसा तंज

Send Push
'द फैमिली मैन 3' का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए आखिरकार खुशखबरी आ ही गई है जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। रेडिफ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हिट स्पाई-थ्रिलर सीरीज़ का सीज़न 3 कब रिलीज हो रही है। मजेदार ये भी है कि इस सीजन में जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं, जैसे पिछले सीजन में सामंथा रुथ प्रभु थीं। बाजपेयी राज और डीके के साथ फिर से इस नए सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।



पिछले कुछ महीनों की अटकलों के बाद 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार कर रहे फैन्स के सामने आखिरकार इसकी रिलीज डीटेल सामने आ गई है। मनोज बाजपेयी ने सुभाष के झा से बातचीत में कन्फर्म किया है कि इ, हिट स्पाई-थ्रिलर सीरीज का सीजन 3 इस साल अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में प्रीमियर होगा।





इस सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है

वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि इस सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है और उनकी इन बातों ने शो के लंबे इंतजार को अब खत्म कर दिया है। सीरीज की पॉप्युलैरिटी पर बातें करते हुए बाजपेयी ने कहा, 'जब हमने शुरुआत की तो हमें नहीं पता था कि द फैमिली मैन इतना आगे जाएगा।'





एक नए एक्टर का उतना ही दमदार अभिनय

वहीं इस सीजन में एक नया चेहरा सुर्खियों में है। जहां 'द फैमिली मैन सीजन 2' में सामंथा रुथ प्रभु ने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा था , वहीं इस बार सीजन 3 में भी एक नए एक्टर का उतना ही दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। बाजपेयी ने तंज कसते हुए कहा, 'अगर सीजन 2 का मुख्य आकर्षण सामंथा थीं, तो सीजन 3 में जयदीप अहलावत होंगे ।'





राज और डीके की जोड़ी के साथ फिर से काम

अपने दमदार और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदीप अहलावत का आना कहानी में एक नए बदलाव का इशारा करती है जो शो की मनोरंजक कहानी को रोमांचक बनाने का काम कर सकते हैं। निर्देशक राज और डीके की जोड़ी के साथ फिर से जुड़ते हुए, बाजपेयी ने इस प्रॉजेक्ट को लेकर कुछ बातें कही। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे एक्टर्स के साथ काम करना अच्छा लगता है जो किसी काम को सही ढंग से करने के लिए उतने ही समर्पित होते हैं जितना मैं हूं।'





अब तक का सबसे सबसे रोमांचक सीजन!

जैसे-जैसे रिलीज़ डेट नज़दीक आ रही है, 'द फैमिली मैन सीजन 3' को लेकर लोगों में उत्साह और उम्मीदें पहले के मुकाबले कही ज्यादा बढ़ गई हैं। लोगों का मानना है कि मनोज बाजपेयी वाले इस शो में जयदीप अहलावत के आने से ये अब तक का सबसे सबसे रोमांचक सीजन साबित होगा।

Loving Newspoint? Download the app now