Next Story
Newszop

CMF Phone 2 Pro पर आई बड़ी डिटेल, डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट से होगा पैक, 28 को लॉन्चिंग

Send Push
CMF Phone 2 Pro को भारत में 28 अप्रैल को लॉन्‍च किया जा रहा है। कंपनी ने अब कन्‍फर्म किया है कि अपकमिंग सीएमएफ फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेसर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सीएमएफ, नथिंग का ही सबब्रैंड है। पिछले साल कंपनी ने CMF Phone 1 को भारत में लॉन्‍च किया था। उस डिवाइस को डाइमेंस‍िटी 7300 चिपसेट के साथ लाया गया था। Phone 2 Pro को लेकर अफवाहें थीं कि उसमें डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया जा सकता है, लेकिन अब प्रोसेसर वाली बात स्‍पष्‍ट हो गई है। कंपनी इंडिया में एक लॉन्‍च इवेंट प्‍लान कर रही है। बेहतर परफॉर्मेंस का दावाCMF Phone 2 Pro में परफॉर्मेंस के लेवल पर बेहतर एक्‍सपीरियंस मिलने का दावा कंपनी कर रही है। उसने कहा है कि सीएमएफ फोन 1 में मौजूद डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के मुकाबले अपकमिंग फोन की सीपीयू परफॉर्मेंस 5 फीसदी फास्‍ट होगी। यूजर्स अपने फेवरेट गेम्‍स जैसे- बीजीएमआई को 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर खेल पाएंगे। स्लिम बेजल की उम्‍मीदपिछले हफ्ते कंपनी ने एक टीजर में CMF Phone 2 Pro के बेजल साइज की झलक भी दी थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी स्लिम बेजल वाली डिवाइस लाएगी। हालांकि नीचे के बेजल्‍स कितने थिक होंगे, यह अभी कन्‍फर्म नहीं है। अच्‍छी बात यह है कि कंपनी बॉक्‍स में चार्जर देने वाली है। बहुत से कंपनियों ने आजकल बॉक्‍स से चार्जर हटा दिए हैं, जिससे यूजर्स को निराशा होती है। CMF Phone 2 Pro के यूजर्स इस मामले में खुशकिस्‍मत होने वाले हैं, क्‍योंकि नथिंग के को-फाउंडर और इंडिया प्रेसिडेंट ने हाल ही में कन्‍फर्म किया है कि CMF Phone 2 Pro का बॉक्‍स चार्जर के साथ आएगा। कहा जाता है कि यह फोन अल्‍ट्रा सिम, अल्‍ट्रा लाइट और अल्‍ट्रा स्‍लीक डिजाइन जैसी चीजों पर फोकस करेगा। कस्‍टमाइज होने वाले डिजाइन से लुभाने की कोशिशमाना जा रहा है कि कंपनी CMF Phone 2 Pro के जरिए लोगों को एक ऐसा फोन देना चाहती है, जिसके डिजाइन को कस्‍टमाइज किया जा सके। अब तक आए टीजर में फोन में टेक्‍सचर्ड फ‍िनिश देखी जा सकती है। पता चलता है कि फोन स्‍लीक, मेटल कॉर्नर के साथ आएगा। कुछ स्‍क्रू उसमें हाे सकते हैं, जो कस्‍टमाइज होने वाले डिजाइन की तरफ इशारा करते हैं। यह भी कहा जाता है कि फोन में 6.3 इंच का डिस्‍प्‍ले होगा, जो इसे कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन की कैटिगरी में खड़ा करेगा। याद रहे कि पहले आए सीएमएफ फोन में 6.67 इंच डिस्‍प्‍ले था। यानी अपकमिंग सीएमएफ फोन अपने डिस्‍प्‍ले से भी खास हो सकता है।CMF Buds 2 का आ गया पहला लुक! यूनिक डिजाइन, नए कलर्स और दमदार फीचर्स
Loving Newspoint? Download the app now