Next Story
Newszop

Canada PGWP Eligible Universities: कनाडा में किस कॉलेज से पढ़ने पर मिलता है वर्क परमिट? 5 प्वाइंट्स से लगा लें पता

Send Push
Canada PGWP: कनाडा में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद वर्क परमिट हासिल करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। यहां ग्रेजुएशन के बाद छात्रों को पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) दिया जाता है। PGWP तभी मिलता है, जब विदेशी छात्र देश के किसी एक 'डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशन' (DLI) में पढ़ रहा हो। उनका कोर्स पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट के लिए योग्य भी होना चाहिए। अगर वह इन शर्तों को पूरा करता है, तभी वह वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकता है।
कितने साल के लिए मिलता है वर्क परमिट? image

कनाडा में विदेशी छात्रों को 3 साल के लिए PGWP मिलता है, जो उन्हें देश में रुककर वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने का मौका देता है। सबसे अच्छी बात ये है कि वर्क परमिट से मिलने वाला वर्क एक्सपीरियंस छात्रों को आगे परमानेंट रेजिडेंसी (PR) पाने में भी मदद करता है। कनाडा एक्सपीरियंस क्लास प्रोग्राम के जरिए मिलने वाले PR के लिए जरूरी है कि आवेदक के पास देश में काम का एक्सपीरियंस हो। PGWP के जरिए छात्र इस शर्त को पूरा कर पाते हैं और परमानेंट रेजिडेंसी हासिल कर लेते हैं। (Freepik)


DLI क्या होते हैं? image

जब आप कनाडा के स्टडी परमिट के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको एक ऐसे कॉलेज-यूनिवर्सिटी से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) चाहिए होता है जो आधिकारिक 'डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशन' (DLI) लिस्ट में हो। साथ ही वह स्कूल इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) के साथ जुड़ा हो। DLI कनाडा में ऐसे संस्थान हैं, जिन्हें सरकार से विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत मिली है। अगर आपका कॉलेज DLI नहीं है, तो आपका स्टडी परमिट एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। (Freepik)


DLI यूनिवर्सिटी-कॉलेज का कैसे लगाएं पता? image
  • अब यहां सवाल उठता है कि कोई छात्र किस तरह से ये पता लगा सकता है कि उसका कॉलेज या यूनिवर्सिटी 'डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशन' (DLI) है? वे किस तरह मालूम करें कि उनके संस्थान में PGWP योग्य कोर्स पढ़ाए जाते हैं या नहीं? आइए कुछ स्टेप्स में इसका जवाब जानते हैं।
  • IRCC DLI लिस्ट पेज पर जाएं: गवर्नमेंट ऑफ कनाडा के Designated learning institutions list वेबपेज पर जाएं। ये पेज IRCC द्वारा अपडेट किया जाता है। पेज के नीचे List of designated learning institutions by province/territory सेक्शन पर जाएं।
  • अपना प्रोविंस या टेरिटरी चुनें: ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करके वह प्रोविंस या टेरिटरी चुनें जिसमें आपका कॉलेज-यूनिवर्सिटी स्थित है।
  • सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करें: एक बार जब आप सही प्रोविंस या टेरिटरी चुन लेते हैं, तो उस इलाके के रजिस्टर्ड DLIs की एक लिस्ट दिखाई देगी। आप टेबल के ऊपर मौजूद सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के DLI को सर्च कर सकते हैं। आप टेबल में मौजूद दूसरी जानकारी भी सर्च कर सकते हैं, जिसमें DLI नंबर और आपके चुने हुए कॉलेज का शहर शामिल है। टेबल में लिस्टेड सभी इंस्टिट्यूशंस DLI हैं।
  • DLI नंबर और PGWP एलिजिबिलिटी का पता लगाएं: जब आपको अपने इंस्टिट्यूशन की एंट्री मिल जाए, तो आपको दो जरूरी जानकारियों पर ध्यान देना होगा। इसमें पहला PGWP-योग्य प्रोग्राम है। इसका मतलब है कि क्या कॉलेज-यूनिवर्सिटी में ऐसे प्रोग्राम की पढ़ाई होती है, जो आपको PGWP के लिए योग्य है। दूसरा DLI नंबर है, जो एक यूनिक कोड है जिसे आपको अपने स्टडी-परमिट एप्लीकेशन फॉर्म पर Details of intended study in Canada के तहत डालना होगा। (Freepik)​

अगर कॉलेज DLI लिस्ट में नहीं मिले तो क्या करें? image

अगर आपका कॉलेज पोस्ट-सेकेंडरी के तहत लिस्टेड नहीं है, तो कन्फर्म करें कि यह प्राइमरी या सेकेंडरी स्कूल तो नहीं है (ये ऑटोमैटिकली डेजिग्नेटेड होते हैं और इस लिस्ट में नहीं दिखाए जाते हैं)। अगर फिर भी आपको कॉलेज के DLI होने का पता नहीं चलता है, तो स्टडी परमिट के लिए अप्लाई करने से पहले अपने संस्थान के एडमिशन ऑफिस से उनके DLI स्टेटस को वेरिफाई करें। (Freepik)


कैसे चेक करें कि कोर्स PGWP-योग्य है या नहीं? image

कनाडा में प्रोग्राम ऑफ स्टडी को 'क्लासिफिकेशन ऑफ इंस्ट्रक्शनल प्रोग्राम्स' (CIP) सिस्टम का इस्तेमाल करके डिस्क्राइब और कैटेगराइज किया जाता है। अपने एजुकेशन प्रोग्राम से सबसे ज्यादा मेल खाने वाला CIP कोड ढूंढने के लिए, आप स्टैटिस्टिक्स कनाडा के वेबपेज पर जा सकते हैं। अपने प्रोग्राम के टाइटल और डिस्क्रिप्शन के आधार पर कीवर्ड डालने के लिए टेबल के ऊपर मौजूद सर्च बार का इस्तेमाल करें। फिर 6-डिजिट कोड (क्लास) की पहचान करें जो आपके प्रोग्राम से सबसे ज्यादा मेल खाता है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप कनाडा सरकार की वेबसाइट पर भी कोर्स की डिटेल्स देख सकते हैं। (Freepik)

Loving Newspoint? Download the app now