Next Story
Newszop

IND vs ENG: ऋषभ पंत के इस भूल ने टीम इंडिया को लॉर्ड्स में मैच हरवा दिया, जिंदगी पर चुभेगी ये गलती

Send Push
लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को चौथी पारी में 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन खेल के अंतिम दिन वह 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस हार के साथ ही अब भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन भारतीय टीम से कुछ ऐसी गलतियां हुई, जिसके कारण वह मुकाबले में पिछड़ गई और वह मैच का टर्निंग पॉइंट बना।



इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अगर टर्निंग पॉइंट की बात करें तो वह पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट रहा। केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी करते हुए पंत एक रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया के लिए क्रीज पर सेट हो चुके थे और तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन केएल राहुल के शतक के लिए उनके एक गलत कॉल ने टीम इंडिया का काम खराब कर दिया।





पहली पारी में बढ़त नहीं ले पाई टीम इंडिया

ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए 131 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हुए थे। पंत के आउट होते ही टीम इंडिया की रन गति पर ब्रेक लग गया। नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम इंग्लैंड के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 387 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। ऐसे में टीम इंडिया को एक भी रन की बढ़त नहीं मिल पाई। वहीं अगर पंत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट नहीं होते तो शायद भारतीय टीम को पहली पारी में 50 से 60 रन की बढ़त लेने का मौका रहता, जिससे टीम इंडिया मजबूत स्थिति में रह सकती थी।





टीम इंडिया 193 रन के टारगेट को नहीं कर पाई चेज

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन ही बना पाई थी। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन बनाने थे, लेकिन नई गेंद से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की नाकामी के के टीम इंडिया 22 रन से पीछे रह गई। भारत की जीत के लिए रविंद्र जडेजा ने आखिर तक अपना पूरा जोर लगाया था, लेकिन उन्हें भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
Loving Newspoint? Download the app now