जयपुर: गुलाबी सर्दी शुरू होने के साथ ही सावे शुरू हो गये हैं। यानी शादियों का सीजन शुरू हो गया है। आजकल शादी समारोह को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए नए नए तरीके अपनाए जाए हैं। कोई डेकोरेशन की थीम के जरिए इस इवेंट को यादगार बनाता है तो कोई अन्य तरीके से। कुछ लोग आजकल शादी के समय हेलीकॉप्टर बुक करते हैं। दूल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर जाता है तो आसपास के क्षेत्र में ही नहीं जिले और राज्य में उसकी चर्चा होती है। दो दिन पहले जयपुर में एक युगल की रिंग सैरेमनी हुई। इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार होकर आई। यह नजारा वाकई देखने लायक था। हेलीकॉप्टर उतरता देख लोग रह गए हैरानजयपुर के झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड निवासी परमेश्वर प्रजापत की शादी नाहरगढ़ रोड पुरानी बस्ती निवासी नेहा के साथ तय हुई है। शादी 12 नवंबर को होनी है लेकिन बुधवार 6 नवंबर को रिंग सैरेमनी हुई। लालचंदपुरा स्थित एक रिसॉर्ट जब रिंग सेरेमनी हुई तो दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार होकर आई। जब आसमान से हेलीकॉप्टर आया और रिसॉर्ट में उतरने लगा तो आसपास के लोग हैरान रह गए। पहले लोग सोच रहे थे कि कोई वीआईपी मेहमान जयपुर आए होंगे लेकिन बाद में पता चला कि यहां रिंग सैरेमनी हो रही है और दुल्हन हेलीकॉप्टर में आई है। दादा का सपना था, जिसे पूरा कियादूल्हे के पिता बिल्डिंग कांट्रेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि परमेश्वर के दादा का सपना था कि बहू हेलीकॉप्टर में आए। परमेश्वर भी चाहता था कि उसके दादा का सपना पूरा हो। ऐसे में रिंग सैरेमनी के दौरान निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई। बुकिंग हुई तो 6 नवंबर को हेलीकॉप्टर आ गया जिसमें दुल्हन को लाया गया। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को इसी रिसॉर्ट में बेटे की शादी भी धूमधाम से की जाएगी।
You may also like
अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी के बयान पर बोले उदित राज, 'खिसियानी बिल्ली, खंभा नोंचे'
Divorce Celebration Viral Video: पाकिस्तानी मॉडल ने सेलिब्रेट किया अपना 'तलाक', काटा केक और फाड़कर फेंके पुराने फोटो, वीडियो वायरल
वित्त मंत्री सीतारमण ने मैसूर में तारामंडल की प्रगति की समीक्षा की
दीपावली पर्व का सांस्कृतिक के साथ आर्थिक महत्व भी है: मंत्री कृष्णा गौर
योजनाओं के कार्य गुणवत्ता युक्त होना चाहिएः पीएचई मंत्री