सीतामढ़ी: सूबे में मां जानकी की धरती सीतामढ़ी को ने जाना किसकी बुरी नजर लग गई है। शांत जिलों में शुमार सीतामढ़ी अब अशांत हो चला है। यह जानकार हर किसी आश्चर्य होगा कि सीतामढ़ी जिले में हत्या की घटना आम बात हो गई है। कल तक अपराधी रात के अंधेरे में हत्याएं करते थे, लेकिन अब दिन के उजाले में घटनाएं कर रहे है। हर थाना क्षेत्र में लूटपाट, रंगदारी और हत्या की घटनाएं हो रही है। अपराधियों में यहां की पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला एक खाद कारोबारी से रंगदारी मांगी गई है। डिमांड पूरा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है।
सांसद भी निशाने पर
कथित सुशासन की सरकार में यहां के अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि वे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से भी रंगदारी की मांग करने लगे हैं। बहरहाल, सांसद के मामले में बिहार एसटीएफ ने रंगदारी मांगने वाले अपराधी को दबोच चुकी है। इधर, रीगा विधायक सह मंत्री मोतीलाल प्रसाद को अपशब्द बोलने के एक मामले में संलिप्त उक्त गैंग खाद के एक कारोबारी से भी पैसे का डिमांड कर डाला है। कारोबारी ने पुलिस को लिखित तौर पर घटना की विस्तृत जानकारी दी है।
रंगदारी का मामला
यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के रीगा टोले कटहरा गांव निवासी रामबाबू प्रसाद के साथ हुआ है। उनकी रीगा चीनी मिल चौक पर "प्रसाद कृषक केंद्र" नामक खाद और बीज की दुकान है। 19 सितंबर को दोपहर प्रसाद सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद की बिक्री कर रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव के नथुनी महतो का पुत्र हरेन्द्र कुमार और राजमंगल महतो का पुत्र मिकी कुमार उनकी दुकान पर पहुंचे। दोनों के संग करीब 10 अज्ञात युवक भी थे। दोनों युवकों ने पहले तो दुकानदार से खाद की कीमत पूछे। फिर दुकानदार को धौंस दिखाने लगे और फ्री में यानी बतौर रंगदारी खाद और पैसे का डिमांड कर दिया।
चुपचाप पैसा भेज देना
रंगदारों ने दुकानदार को दुकान का फोटो/वीडियो बना वायरल करने की धमकी दी। फिर बिना किसी कारण के हल्ला करने लगे, जिसके चलते दुकानदारी चौपट हो गई। बाद में दोनों ने अज्ञात युवकों से दुकानदार को संदेश भिजवाया कि चुपचाप 25 हजार रूपया भेज दे, अन्यथा कारोबार करना मुश्किल कर देंगे। दुकानदार की माने, तो ये दोनों असामाजिक तत्व का है। पुलिस को बताया है कि उनसे रंगदारी मांगने से पूर्व दो में से एक बदमाश रीगा विधायक सह मंत्री मोतीलाल प्रसाद को भी अपशब्द बोला था, जिसको लेकर सुप्पी थाना पुलिस ने 21 अगस्त को उसे जेल भेजी थी।
सांसद भी निशाने पर
कथित सुशासन की सरकार में यहां के अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि वे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से भी रंगदारी की मांग करने लगे हैं। बहरहाल, सांसद के मामले में बिहार एसटीएफ ने रंगदारी मांगने वाले अपराधी को दबोच चुकी है। इधर, रीगा विधायक सह मंत्री मोतीलाल प्रसाद को अपशब्द बोलने के एक मामले में संलिप्त उक्त गैंग खाद के एक कारोबारी से भी पैसे का डिमांड कर डाला है। कारोबारी ने पुलिस को लिखित तौर पर घटना की विस्तृत जानकारी दी है।
रंगदारी का मामला
यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के रीगा टोले कटहरा गांव निवासी रामबाबू प्रसाद के साथ हुआ है। उनकी रीगा चीनी मिल चौक पर "प्रसाद कृषक केंद्र" नामक खाद और बीज की दुकान है। 19 सितंबर को दोपहर प्रसाद सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद की बिक्री कर रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव के नथुनी महतो का पुत्र हरेन्द्र कुमार और राजमंगल महतो का पुत्र मिकी कुमार उनकी दुकान पर पहुंचे। दोनों के संग करीब 10 अज्ञात युवक भी थे। दोनों युवकों ने पहले तो दुकानदार से खाद की कीमत पूछे। फिर दुकानदार को धौंस दिखाने लगे और फ्री में यानी बतौर रंगदारी खाद और पैसे का डिमांड कर दिया।
चुपचाप पैसा भेज देना
रंगदारों ने दुकानदार को दुकान का फोटो/वीडियो बना वायरल करने की धमकी दी। फिर बिना किसी कारण के हल्ला करने लगे, जिसके चलते दुकानदारी चौपट हो गई। बाद में दोनों ने अज्ञात युवकों से दुकानदार को संदेश भिजवाया कि चुपचाप 25 हजार रूपया भेज दे, अन्यथा कारोबार करना मुश्किल कर देंगे। दुकानदार की माने, तो ये दोनों असामाजिक तत्व का है। पुलिस को बताया है कि उनसे रंगदारी मांगने से पूर्व दो में से एक बदमाश रीगा विधायक सह मंत्री मोतीलाल प्रसाद को भी अपशब्द बोला था, जिसको लेकर सुप्पी थाना पुलिस ने 21 अगस्त को उसे जेल भेजी थी।
You may also like
WATCH: कैमरून ग्रीन का नाम नहीं भूलेंगे सेनुरन मुथुसामी, पहले आसान सिंगल छोड़ा और फिर जड़े 3 मॉन्स्टर छक्के
Health Tips- सुबह उठकर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, जानिए इनके बारे में
नीला, मैरून, सफ़ेद, नारंगी... भारतीय पासपोर्ट अलग-अलग रंगों में क्यों आते हैं? जानिए हर रंग का महत्व
Health Tips- रात को हल्दी वाला दूध पीने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इसके बारे में
शराब पीकर सोई लड़की आधी रात को नींद खुली तो बिस्तर परˈ जो दिखा हालत हो गई खराब