नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली को बड़ी राहत मिली है। यूके पुलिस ने उनके खिलाफ लगे बलात्कार के आरोपों को खारिज कर दिया है। पुलिस को इस मामले में आगे बढ़ने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस ने जांच बंद कर दी है। अब 24 साल के हैदर अली यात्रा कर सकते हैं। उन पर एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने मैनचेस्टर के एक होटल में बलात्कार करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें 4 अगस्त को हिरासत में लिया गया था। पुलिस को कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
महिला ने लगाया था आरोपमहिला ने पुलिस को बताया था कि वह हैदर अली से पहली बार 23 जुलाई को मैनचेस्टर में मिली थी। महिला के अनुसार यहीं पर यह घटना हुई। इसके बाद वह 1 अगस्त को फिर अली से मिली। 5 अगस्त को पुलिस में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के दौरान हैदर अली अपनी बात पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि वह महिला को जानते हैं लेकिन बलात्कार के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह महिला को अपनी दोस्त मानते थे।
पीसीबी ने किया था सस्पेंडआरोपों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हैदर अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। पीसीबी ने जांच पूरी होने तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। हैदर अली पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे। यह टीम 22 जुलाई से इंग्लैंड के 15 दिन के दौरे पर थी।
पाकिस्तान के लिए खेले थे 35 टी20
हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी20आई मैच खेले हैं। लेकिन अक्टूबर 2023 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। पाकिस्तान की टी20आई टीम में कुछ बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में हैदर अली टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे। हैदर अली के लिए यह खबर राहत देने वाली है। अब वह बिना किसी परेशानी के क्रिकेट पर ध्यान दे पाएंगे। पीसीबी ने भी उनका समर्थन किया और उन्हें कानूनी सहायता दी। अब देखना यह है कि हैदर अली फिर से पाकिस्तान टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।
महिला ने लगाया था आरोपमहिला ने पुलिस को बताया था कि वह हैदर अली से पहली बार 23 जुलाई को मैनचेस्टर में मिली थी। महिला के अनुसार यहीं पर यह घटना हुई। इसके बाद वह 1 अगस्त को फिर अली से मिली। 5 अगस्त को पुलिस में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के दौरान हैदर अली अपनी बात पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि वह महिला को जानते हैं लेकिन बलात्कार के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह महिला को अपनी दोस्त मानते थे।
पीसीबी ने किया था सस्पेंडआरोपों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हैदर अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। पीसीबी ने जांच पूरी होने तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। हैदर अली पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे। यह टीम 22 जुलाई से इंग्लैंड के 15 दिन के दौरे पर थी।
पाकिस्तान के लिए खेले थे 35 टी20
हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी20आई मैच खेले हैं। लेकिन अक्टूबर 2023 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। पाकिस्तान की टी20आई टीम में कुछ बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में हैदर अली टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे। हैदर अली के लिए यह खबर राहत देने वाली है। अब वह बिना किसी परेशानी के क्रिकेट पर ध्यान दे पाएंगे। पीसीबी ने भी उनका समर्थन किया और उन्हें कानूनी सहायता दी। अब देखना यह है कि हैदर अली फिर से पाकिस्तान टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।
You may also like
बस की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजी की मौत
नेटफ्लिक्स की पहली तमिल सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' की रिलीज डेट आई सामने
टीचर्स डे स्पेशल : बॉलीवुड फिल्मों की मदद से सीखें अनोखी टीचिंग स्टाइल्स
नए जीएसटी सुधार से आम आदमी के हाथ में बचेगा पैसा, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट : इंडस्ट्री बॉडी
Chandra Grahan 2025: जाने 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण के कितने देर पहले लग जाएगा सूतक, बंद हो जाएंगे मंदिरों के कपाट भी