Next Story
Newszop

हिंदी तक नहीं...गानों में बांग्ला का करें इस्तेमाल...ममता बनर्जी ने फिर खेला भाषा कार्ड, जानें सबकुछ

Send Push
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इलेक्शन मोड में आ गई हैं। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर बंगाली अस्मिता और संस्कृति की दुहाई देते बांग्ला भाषा कार्ड खेल दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में बांग्ला भाषा को बढ़ावा देने की वकालत की। ममता बनर्जी ने इससे पहले कोलकाता में आयोजित टीएमसी की शहीद दिवस रैली में कहा था कि बीजेपी बांग्ला भाषा पर प्रहार कर रही है। ममता बनर्जी बीजेपी शासिक राज्यों में बंगाली बोलने वालों को परेशान किए जाने का आरोप लगाकर हमलावर हैं। अब उन्होंने कहा कि फिल्मों और धारावाहिकों में हिंदी तक सीमित न रहें बल्कि बांग्ला का उपयोग करें।









हर भाषा अच्छी लेकिन...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्य में फिल्म और टीवी निर्माण में बांग्ला भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने की वकालत की है। दिग्गज अभिनेता उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘महानायक सम्मान’ पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि हर भाषा अच्छी है, हर गीत अच्छा है। लेकिन, हमें अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति का सम्मान करे, इसके लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस देश में विभिन्न संस्कृतियों की सुंदर विविधता और विविधता में एकता के अंतर्निहित संदेश के बीच प्रत्येक राज्य को अपनी बोली जाने वाली भाषा और विरासत को संरक्षित करना चाहिए।





अपने टैंलेंट का इस्तेमाल करें


सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमें अन्य भाषाओं के प्रति सम्मान रखते हुए अपनी भाषा और संस्कृति का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा मेरा धारावाहिकों के निर्माताओं से अनुरोध है कि वे अपने एपिसोड में गानों का उपयोग करते समय खुद को हिंदी तक सीमित न रखें, बल्कि बांग्ला का भी उपयोग करें। क्या हम अपने लोगों की प्रतिभा का उपयोग नहीं कर सकते जो बंगाली में अद्भुत गीत लिखते हैं, जो इन गीतों में धुन जोड़ते हैं? हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है, जिसमें इतनी मिठास और भावना है।

Loving Newspoint? Download the app now